Corona Alert: दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खबर, स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर दी ये जानकारी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 May, 2025 05:52 PM

health minister gave this information about corona

दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर हलचल मची है। स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि अब तक राजधानी में कुल 23 कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

नेशलन डेस्क:  दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर हलचल मची है। स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि अब तक राजधानी में कुल 23 कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीजों में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं और सभी को समय पर इलाज मिल रहा है। अस्पतालों में तैयारी पूरी है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और स्वास्थ्य विभाग की सलाह का पालन करें।

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में हल्की लेकिन चिंता बढ़ाने वाली बढ़ोतरी देखी जा रही है। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और ओडिशा के बाद अब गुजरात से भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं। खास बात यह है कि गुजरात के अहमदाबाद में मिले 15 नए मरीजों में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 पाया गया है, जो कि ओमिक्रॉन का एक प्रकार है। गुजरात की अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने लोगों को आश्वस्त किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और बिना अस्पताल भर्ती के ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति इस समय राज्य या देश के लिए बहुत चिंताजनक नहीं है लेकिन सतर्कता जरूरी है।

देशभर में क्या है स्थिति?
केरल में सबसे अधिक 182 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। वहीं महाराष्ट्र में 26 नए केस सामने आए हैं, जिससे वहां एक्टिव मामलों की संख्या 132 हो गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही गुरुग्राम में 2 और हरियाणा में 4 नए मरीज मिले हैं। ओडिशा में भी एक नया केस सामने आया है, फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है।

एशिया में भी कोरोना का असर
चीन, थाईलैंड, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे एशियाई देशों में कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है। खासकर हॉन्गकॉन्ग में बीते दिनों 30 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।

केंद्र सरकार का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल कुल 257 सक्रिय कोरोना मामले हैं। सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और राज्य सरकारों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।



 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!