Heavy Rain Alert: अगले 2-3 दिन होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 01:22 PM

heavy rain alert imd has issued a high alert in these states

उत्तर भारत और पश्चिमी राज्यों में मौसम बदल रहा है। राजस्थान में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है, जबकि यूपी और बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी...

नेशनल डेस्क : उत्तर भारत और पश्चिमी राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। राजस्थान में आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं आज और आने वाले दिनों में प्रमुख राज्यों का मौसम:

छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव जारी है। बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 16 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रभावित जिलों में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, धमतरी और गरियाबंद शामिल हैं।

राजस्थान का मौसम

उत्तर प्रदेश के ऊपर बने मौसमी सिस्टम का असर राजस्थान में देखने को मिलेगा। 22 सितंबर को भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।

मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ सक्रिय हैं, लेकिन प्रभाव सीमित है। राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को किसी भी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को मिला तगड़ा झटका

बिहार का मौसम

सिवान, सारण और बक्सर जिलों के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 घंटे में मध्यम दर्जे की गरज और बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश का मौसम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24-48 घंटों में मानसून का असर घटेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा। शनिवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तापमान बढ़ सकता है, अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन धूप और गर्मी का असर बना रहेगा। यह मौसम अगले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: नवरात्रि से ठीक पहले सोने के बढ़े दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव?

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। आज बागेश्वर, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 

 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!