Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Jun, 2025 04:50 PM

दिल्ली-NCR क्षेत्र में शनिवार दोपहर को तेज बारिश हुई। IMD ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज...
नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR क्षेत्र में शनिवार दोपहर को तेज बारिश हुई। भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। बाकी दिल्ली के इलाकों में येलो अलर्ट जारी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी, आगरा, मथुरा समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और आवागमन में बाधा आई। तेज हवाओं के कारण पेड़-पौधे भी झुके।
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
दिल्ली के जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, हौज़ खास, मालवीय नगर, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, अयानगर और डेरा मंडी जैसे इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, NCR के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में भी झमाझम बारिश हो सकती है। हरियाणा के जींद, हांसी, झज्जर, सोहना, पलवल और फरुखनगर क्षेत्रों में तेज बारिश और हवाओं की चेतावनी दी गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद, नंदगांव, बरसाना, आगरा और वाराणसी जिलों में भी भारी बारिश हुई।
तेज हवाओं का कहर
दिल्ली के मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, नेहरू स्टेडियम, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी और लाजपत नगर समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं। एनसीआर के बहादुरगढ़ तथा हरियाणा के रोहतक, हिसार, रेवाड़ी, भिवानी और नूह सहित कई क्षेत्रों में भी तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी रही। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हापुड़, अलीगढ़, फिरोजाबाद, और जाजऊ जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।