होली के दिन अगर आप भी जा रहे हैं घर से बाहर, देख लें दिल्ली मेट्रो की यह एडवाइजरी

Edited By Updated: 06 Mar, 2023 06:53 PM

if you are also going out of the house on holi see this advisory of delhi metro

होली के दिन अगर आप दिल्ली में कहीं यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है

नेशनल डेस्कः होली के दिन अगर आप दिल्ली में कहीं यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। दरअसल,  दिल्ली मेट्रो की सेवाएं होली के दिन दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगी। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “होली के त्योहार के दिन यानी आठ मार्च, 2023 (बुधवार) को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 14:30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।”

बयान में कहा गया है कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं उस दिन सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी। अधिकारियों ने बताया कि आठ मार्च को दोपहर 2:30 बजे के बाद मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी पूर्ववत शुरू हो जाएंगी। 

बता दें कि देश में 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। देशभर में होली की धूम अभी से देखी जा रही है। जनता रंगो के सरावोर में डूबी हुई है। रंग, गुलाल, पिचकारियों से बाजार गुलजार हैं। बाजार में भगवा रंग की मांग सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना आने के बाद पिछले दो सालों से होली का त्योहार पाबंदियों के बीच मनाया जा रहा था। लेकिन इस बार होली की धूम देखने को मिल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!