H-1B शुल्क पर इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट ने कहा-ट्रंप की नीतियां अमेरिका पर पड़ेंगी भारी, देश की अर्थव्यवस्था कर देंगी बेड़ागर्क

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 03:35 PM

immigration policy being used to advance anti foreigner agenda

एक प्रमुख सामुदायिक संगठन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एच1बी वीजा पर 100,000 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लगाने की घोषणा अमेरिकी नौकरियों की रक्षा के बारे में नहीं है ...

International Desk: एक प्रमुख सामुदायिक संगठन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एच1बी वीजा पर 100,000 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लगाने की घोषणा अमेरिकी नौकरियों की रक्षा के बारे में नहीं है बल्कि ‘‘विदेशी विरोधी एजेंडे'' को आगे बढ़ाने के लिए आव्रजन नीति को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की है। ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को एच-1बी वीजा पर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लगाने की घोषणा की है। भारत से जुड़े संगठन ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट' ने एच-1बी वीजा पर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लगाने संबंधी ट्रंप के आदेश की कड़ी निंदा की और कहा कि इसकी वजह से घबराहट और अफरा-तफरी है-खासकर उन पेशेवरों में जो विदेश में काम कर रहे हैं या आपात चिकित्सा स्थिति में अपने परिवार से मिलने जा रहे हैं।

 

‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट' के कार्यकारी निदेशक चिंतन पटेल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह घोषणा ‘‘अमेरिकी नौकरियों की रक्षा के बारे में नहीं है। यह एक विदेशी-विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आव्रजन नीति को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के बारे में है। एच-1बी वीजा धारकों को निशाना बनाकर, ट्रंप हमारे आर्थिक भविष्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं और साथ ही भारतीय अमेरिकियों और देश भर के सभी आप्रवासी समुदायों के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं।'' यह संगठन अमेरिका भर में समुदाय के सदस्यों को संगठित, एकजुट और निर्वाचित करके भारतीय और दक्षिण एशियाई अमेरिकियों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करता है।

 

उसने कहा कि यह ‘विनाशकारी' नीति अमेरिका के वैश्विक नेतृत्व के लिए खतरा है, अमेरिकी प्रतिस्पर्धा को संचालित करने वाले बेहद कुशल कार्यबल को कमजोर करती है, तथा परिवारों और व्यवसायों दोनों पर असहनीय बोझ डालती है। पटेल ने कहा कि एच-1बी वीजा पर ट्रंप का 100,000 अमेरिकी डॉलर का शुल्क उन श्रमिकों और समुदायों पर ‘सीधा हमला' है जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था और नवाचार को बढ़ावा देते हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!