दवा किस रूप में सबसे असरदार? टैबलेट, सिरप या इंजेक्शन, जानिए पूरी सच्चाई

Edited By Updated: 11 Apr, 2025 03:28 PM

in which form is the medicine most effective tablet syrup or injection

जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है तो डॉक्टर बीमारी की गंभीरता और मरीज की हालत के अनुसार इलाज तय करते हैं। दवाएं भी अलग-अलग रूपों में दी जाती हैं जैसे टैबलेट, कैप्सूल, सिरप (लिक्विड), इंजेक्शन या इन्हेलर आदि लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन सभी में से...

नेशनल डेस्क। जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है तो डॉक्टर बीमारी की गंभीरता और मरीज की हालत के अनुसार इलाज तय करते हैं। दवाएं भी अलग-अलग रूपों में दी जाती हैं जैसे टैबलेट, कैप्सूल, सिरप (लिक्विड), इंजेक्शन या इन्हेलर आदि लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन सभी में से कौन-सी दवा सबसे ज्यादा असरदार होती है? आइए जानते हैं इसका आसान जवाब।

➤ टैबलेट और कैप्सूल: सबसे आम और सुविधाजनक

: टैबलेट और कैप्सूल दवाएं सबसे ज़्यादा प्रचलित हैं।

: इन्हें लेना आसान होता है ये लंबे समय तक स्टोर की जा सकती हैं और इनकी कीमत भी कम होती है।

: लेकिन ये शरीर में असर दिखाने में थोड़ा समय लेती हैं क्योंकि इन्हें पचने और खून में घुलने में वक्त लगता है।

: ये दवाएं उन बीमारियों के लिए दी जाती हैं जिनमें तुरंत असर की जरूरत नहीं होती जैसे – बुखार, दर्द, एलर्जी, ब्लड प्रेशर आदि।

PunjabKesari

 

➤ लिक्विड दवाएं: बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहतर

: जब किसी व्यक्ति को गोली निगलने में दिक्कत होती है तब लिक्विड दवाएं दी जाती हैं।

: बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये अधिक उपयुक्त होती हैं।

: लिक्विड दवाएं जल्दी अवशोषित होती हैं और स्वाद के अनुसार बनाई जाती हैं जिससे उन्हें पीना आसान होता है।

: हालांकि इन्हें सही मात्रा में लेना जरूरी होता है क्योंकि ज़्यादा या कम मात्रा का असर तुरंत पड़ सकता है।

 

PunjabKesari

 

➤ इंजेक्शन: जब तुरंत असर जरूरी हो

: इंजेक्शन का उपयोग तब किया जाता है जब दवा का असर बहुत जल्दी चाहिए होता है।

: ये दवाएं सीधे शरीर के खून में मांसपेशी या त्वचा के नीचे दी जाती हैं।

: गंभीर संक्रमण, तेज बुखार, एलर्जी रिएक्शन, ऑपरेशन के समय या डायबिटीज जैसी स्थितियों में इंजेक्शन सबसे असरदार होते हैं।

: जैसे इंसुलिन का इंजेक्शन डायबिटिक मरीजों के लिए जीवनरक्षक होता है।

➤ तो सबसे असरदार तरीका कौन-सा है?

इसका कोई एक जवाब नहीं है। दवा देने का तरीका मरीज की बीमारी, उम्र और हालत पर निर्भर करता है। डॉक्टर इस बात का निर्णय करते हैं कि कौन-सी दवा किस रूप में दी जाए।

: अगर असर धीरे-धीरे चाहिए – टैबलेट या कैप्सूल

: अगर जल्दी असर चाहिए – लिक्विड या इंजेक्शन

PunjabKesari

 

: अगर मरीज को निगलने में दिक्कत है – लिक्विड

: अगर बीमारी गंभीर है – इंजेक्शन

➤ महत्वपूर्ण सलाह

खुद से किसी दवा का रूप बदलना, जैसे टैबलेट को सिरप से बदलना या इंजेक्शन लेने का फैसला करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए हमेशा डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का तरीका अपनाएं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!