Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Nov, 2023 05:46 AM
भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने कंगारूओं को 242 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान ने आसानी से हासिल कर लिया। कंगारू छठी बार चैंपियन बने,...
नेशनल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने कंगारूओं को 242 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान ने आसानी से हासिल कर लिया। कंगारू छठी बार चैंपियन बने, जबकि भारत तीसरी बार खिताब जीतने से चूका। ऐसा दूसरी बार मौका आया जब भारत कंगारूओं से हारा हो। साल 2003 के फाइनल में भी भारत को हार मिली थी।
2003 की भांति मध्यक्रम ढहा
विश्व कप के फाइनल में तमाम चीजें भारत के पक्ष में थी। लीग मैच में भारत आस्ट्रेलिया को हरा चुका था। भारत घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहा था और उसे घरेलू दर्शकों का प्रोत्साहन भी हासिल था, लेकिन 20 साल बाद भारत ने फाइनल में वही गलती दोहराई जो 2003 के विश्व कप फाइनल में खेला गया था। हालांकि, 2003 का विश्व फाइनल दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में खेला गया था, लेकिन भारत का मध्यक्रम 2003 की भांति घरेलू मैदान में भी ढह गया।
उस फाइनल मैच के दौरान भी युवराज सिंह (24), दिनेश मोंगिया (12), मोहम्मद कैफ (0), सौरव गांगुली (24) जैसे दिग्गज पवेलियन लौट गए थे और रविवार को खेले गए मैच में भी भारत का मध्यक्रम 2003 की तरह फेल हो गया। इस विश्व कप में यह पहला मैच भी रहा, जिसमें भारतीय टीम ऑल आउट हुई। वहीं 2003 के फाइनल में भी 359 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 पर ऑल आउट हुई थी। इस फाइनल में भी फाइनल लगभग उतना ही स्कोर बनाया और भारतीय गेंदबाजों डिफेंड करने के लिए बहुत कम स्कोर मिला।