ना वंदे भारत, ना शताब्दी! यह है भारत की सबसे ज़्यादा छप्परफाड़ कमाई करने वाली ट्रेन

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 09:19 AM

india s rajdhani train earns huge profits

भारतीय रेलवे जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है हर दिन लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुँचाता है। यात्री गाड़ियाँ हों या मालगाड़ियाँ भारतीय रेलवे देश के हर कोने को जोड़कर अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि...

नेशनल डेस्क। भारतीय रेलवे जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है हर दिन लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुँचाता है। यात्री गाड़ियाँ हों या मालगाड़ियाँ भारतीय रेलवे देश के हर कोने को जोड़कर अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन कौन सी है? अगर आप सोच रहे हैं कि यह वंदे भारत या शताब्दी एक्सप्रेस है तो आप गलत हैं।

कौन सी ट्रेन है सबसे ज्यादा कमाऊ?

अक्सर लोगों को लगता है कि आधुनिक और तेज रफ्तार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस या लोकप्रिय शताब्दी एक्सप्रेस सबसे ज्यादा कमाई करती होंगी लेकिन ऐसा नहीं है। भारत में दुरंतो और राजधानी जैसी ट्रेनें अपनी प्रतिष्ठित सेवाओं और यात्रियों व मालगाड़ियों के व्यापक नेटवर्क के ज़रिए लाखों लोगों को सेवाएँ देती हैं।

 

यह भी पढ़ें: लाइन में लगने का झंझट खत्म! Delhi Metro में अब इन खास लोगों को मिलेगा VIP ट्रीटमेंट

 

भारतीय रेलवे के राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा टिकट बिक्री से आता है जो औसतन 46% की भारी छूट पर दिए जाते हैं। रेलवे प्रणाली सभी यात्री श्रेणियों में भारी सब्सिडी देती है जिसकी सालाना राशि 56,993 करोड़ रुपये है।

KSR बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस है 'नंबर 1'

इन सब के बीच राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें खासकर केएसआर बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस सबसे कमाऊ ट्रेनों में से एक है। यह ट्रेन नई दिल्ली को बेंगलुरु से जोड़ती है।

साल 2022-23 में इस ट्रेन ने सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाया है। इस अकेली ट्रेन ने 1,760.67 करोड़ रुपये की कमाई की। दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से बेंगलुरु सिटी जंक्शन के बीच चलने वाली इस ट्रेन ने इस अवधि में 5,09,510 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया।

इसके अलावा अन्य राजधानी एक्सप्रेस सेवाओं ने भी भारतीय रेलवे के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और ये भी बड़ी कमाई करने वाली ट्रेनों में शामिल हैं। यह आँकड़ा बताता है कि लंबी दूरी की प्रीमियम सेवाएँ रेलवे के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!