Edited By Radhika,Updated: 02 Jan, 2026 03:39 PM

नए साल के पहले दिन रेल यात्रियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि कोलकाता और गुवाहाटी के बीच यह ट्रेन चलाई जाएगी। पीएम मोदी इसे हरी झंडी देंगे। यह ट्रेन कई मायनों में बेहतर होने वाली है। इसी के साथ इसमें आपको खाने...
Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन रेल यात्रियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि कोलकाता और गुवाहाटी के बीच यह ट्रेन चलाई जाएगी। पीएम मोदी इसे हरी झंडी देंगे। यह ट्रेन कई मायनों में बेहतर होने वाली है। इसी के साथ इसमें आपको खाने की खास सुविधा भी मिलने वाली है और इसका किराया भी मिडिल क्लास आदमी की जेब को देखकर ही निर्धारित किया गया है।
बस इतना होगा किराया
रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस ट्रेन का किराया मिडिल क्लास की जेब को ध्यान में रखकर तय किया गया है। जहां गुवाहाटी-कोलकाता की हवाई टिकट 6 से 8 हजार रुपये की पड़ती है, वहीं वंदे भारत स्लीपर में यात्रा काफी सस्ती होगी। ट्रेन की रेट लिस्ट इस प्रकार है-
- थर्ड एसी (3AC): ₹2,300 (खाने के साथ)
- सेकंड एसी (2AC): ₹3,000 के करीब
- फर्स्ट एसी (1AC): ₹3,600 के करीब
खाने में दिखेगा स्थानीय स्वाद
यात्रियों के अनुभव को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने मेन्यू पर विशेष ध्यान दिया है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में पारंपरिक असमिया भोजन परोसा जाएगा, जबकि कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन में यात्रियों को स्वादिष्ट बंगाली व्यंजन मिलेंगे।
180 किमी/घंटा की डिजाइन स्पीड
यह स्लीपर ट्रेन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है:
- स्पीड: इसकी डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है, हालांकि सुरक्षा कारणों से फिलहाल इसे 120-130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा।
- कोच और सीटें: कुल 16 कोच वाली इस ट्रेन में 823 यात्री सफर कर सकेंगे। इसमें 11 कोच थर्ड एसी (611 सीटें), 4 कोच सेकंड एसी (188 सीटें) और 1 कोच फर्स्ट एसी (24 सीटें) का होगा।