Army Agniveer Exam: सेना अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें कितने नंबर के होंगे सवाल और कैसे होंगे कटऑफ

Edited By Updated: 17 Jun, 2025 12:38 PM

indian army written exam general duty gd posts agniveer recruitment 2025

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत जनरल ड्यूटी (GD) पदों के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक...

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत जनरल ड्यूटी (GD) पदों के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी।

 परीक्षा पैटर्न (General Duty)

 सिलेबस (General Duty)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

सामान्य ज्ञान

15

30

सामान्य विज्ञान

15

30

गणित

15

30

तार्किक क्षमता

5

10

कुल

50

100

भारतीय सेना द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत लिखित परीक्षा में कुल 50 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें उम्मीदवारों के ज्ञान, समझ और तर्क क्षमता की जांच की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अग्निवीरों को चार साल की सेवा के लिए भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा। इस अवधि के दौरान उन्हें सैन्य प्रशिक्षण, अनुशासन और देश सेवा का अवसर मिलेगा। चार साल की सफल सेवा के बाद, 25 प्रतिशत अग्निवीरों को भारतीय सेना के नियमित कार्डर में शामिल किया जाएगा, जो संगठन की आवश्यकता और प्रदर्शन के आधार पर तय होगा।

 महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें।

  • एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या वोटर आईडी) अनिवार्य रूप से साथ लाएं।

  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है।

अग्निवीर भर्ती के अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड 18 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!