Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Jan, 2026 09:10 AM

भारतीय रेलवे अब "एक राष्ट्र, एक डिजिटल प्लेटफॉर्म" की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। लंबे समय से अनारक्षित टिकटों के लिए लोकप्रिय रहा 'यूटीएस' (UTS) एप अब इतिहास बनने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मार्च 2026 तक यूटीएस सेवाओं को...
नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे अब "एक राष्ट्र, एक डिजिटल प्लेटफॉर्म" की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। लंबे समय से अनारक्षित टिकटों के लिए लोकप्रिय रहा 'यूटीएस' (UTS) एप अब इतिहास बनने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मार्च 2026 तक यूटीएस सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और इसकी जगह भविष्य का सुपर-एप 'रेलवन' (RailOne) कमान संभालेगा।
रेलवे का लक्ष्य यात्रियों को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करने के झंझट से मुक्ति दिलाना है।
क्यों खास है यह बदलाव?
अब तक यात्रियों को जनरल टिकट के लिए यूटीएस और रिजर्वेशन के लिए आईआरसीटीसी जैसे विभिन्न विकल्पों का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन 'रेलवन' एप के आने से पूरी व्यवस्था एक ही छत के नीचे आ जाएगी।
-
ऑल-इन-वन सुविधा: आरक्षित (Reserved) और अनारक्षित (Unreserved) दोनों तरह के टिकट अब एक ही एप से बुक होंगे।
-
किराये में सीधी बचत: यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने 3% की विशेष छूट का एलान किया है। जो यात्री रेलवन एप के जरिए टिकट बुक करेंगे, उन्हें सीधे किराये में यह रियायत मिलेगी।
-
लागू होने की तारीख: किराये में छूट की यह आकर्षक योजना 14 जनवरी से प्रभावी हो जाएगी।
UTS से विदाई की प्रक्रिया शुरू
रेलवे ने इस बदलाव की नींव रख दी है। दक्षिण रेलवे ने इस संबंध में वाणिज्य विभाग को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। बदलाव की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है:
-
सीजन टिकट पर रोक: यूटीएस एप से 'मंथली पास' (MST) बुक करने का विकल्प पहले ही हटा लिया गया है।
-
तीन महीने का काउंटडाउन: अगले 90 दिनों के भीतर एप की कई अन्य सेवाओं को डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा।
-
पूर्ण प्रतिबंध: 1 मार्च 2026 से यूटीएस एप पूरी तरह काम करना बंद कर देगा।
अधिकारी का पक्ष: उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, रेलवन एप को एक व्यापक समाधान के रूप में विकसित किया गया है। जब यात्रियों को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलेंगी, तो अन्य एप्स की उपयोगिता स्वतः समाप्त हो जाएगी।