इंडिगो को आया मेल, 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिली बम की धमकी

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 06:21 PM

indigo bomb threat alert at five major airports india

बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस को बम धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद दिल्ली, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम सहित कई हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ईमेल में संभावित हमले की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही CISF और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू...

नेशनल डेस्क : दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके की जांच जारी है, इसी बीच बुधवार दोपहर 3:30 बजे इंडिगो एयरलाइंस को एक ईमेल के ज़रिए पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद एयरपोर्ट का ज़िक्र किया गया था। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और जांच शुरू की गई। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मेल किसने और कहां से भेजा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैली
दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर बम होने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी। जांच के बाद यह खबर अफवाह निकली। यह ईमेल इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर प्राप्त हुआ था, जिसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा एयरपोर्ट का भी उल्लेख था। सभी जगहों पर एहतियातन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को भी मिली धमकी
इसी बीच मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को भी बीच सफर में बम धमकी मिली। विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बम निरोधक दस्ते ने विमान की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।

एयरलाइन का बयान
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि “वाराणसी जाने वाली उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। सरकार द्वारा नियुक्त बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी को तुरंत सूचना दी गई और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। उड़ान सुरक्षित लैंड कर गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।”

देशभर के एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट
दिल्ली धमाके और नई धमकियों के बाद देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ और एयरपोर्ट पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!