‘संसद में हार का गुस्सा निकालने के बजाय सकारात्मक के साथ आगे बढ़ें, ’ विंटर सेशन से पहले विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत

Edited By Mahima,Updated: 04 Dec, 2023 12:36 PM

instead of venting out anger over defeat parliament move with positivity

संसद का विंटर सेशन आज से शुरू होने जा रहा है। सेशन में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'राजनैतिक सरगर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए हैं। नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं - उन...

नेशनल डेस्क: संसद का विंटर सेशन आज से शुरू होने जा रहा है। सेशन में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'राजनैतिक सरगर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए हैं। नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं - उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो आम लोगों के कल्याण के लिए, देश के लिए और देश के उज्जवल भविष्य के लिए कमिटेट हैं।'

उन्होंने कहा, 'सभी समाजों और सभी समूहों की महिलाएं, युवा, किसान और मेरे देश के गरीब लोग। ये वह 4 महत्वपूर्ण जातियां हैं जिनके सशक्तिकरण, भविष्य को सुनिश्चित बनाने वाली ठोस योजनाएं को भरपूर समर्थन दिया जाएगा। जब अच्छी गवर्नेंस औऱ जनहित का समर्थन होता है तो anti-incumbency irrelevant हो जाती है। हम देख रहे हैं कि कोई इसे गुड गवर्नेंस कहता है तो कोई इसे pro-independence कहता है। ये परिवर्तना अब लगातार आ रहा है।'

मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने नए संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा, 'हमने देखा है कि जब अच्छी गवर्नेंस सुनिश्चित हो जाता है तो 'एंटी-इनकंबेंसी' जैसा शब्द इर्रेलवेन्ट हो जाता है। इतने अद्भुत जनादेश के बाद आज हम नये संसद में मिल रहे हैं। जब नए संसद का उद्घाटन हुआ था, तो उस समय एक छोटा सा सेशन के साथ एक ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया था। लेकिन इस बार लबें समय तक इस सदन में कार्य करने का बहुत अच्छा और व्यापक अवसर मिलेगा।'

प्रधानमंत्री ने बढ़ते हुए कहा कि लोकतंत्र का ये मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए और साथ ही विकसित भारत की नींव को अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच है। मेरा सभी माननीय सांसदों से विनती है कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी कर के आएं और सदन में जो भी बिल रखे जाएं उन पर गहरी चर्चा हो पाए। विपक्ष को एडवाइस देते हुए उन्होंने कहा, 'अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए एक Golden Opportunity की तरह है।

विपक्ष को एडवाइस देते हुए उन्होंने कहा, 'अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए एक Golden Opportunity की तरह है।  इस सेशन में पराजय का गुस्सा निकालने की बजाय, अगर इस पराजय से सीखकर, पिछले 9 साल में चलाई गई नेगेटिविटी की प्रवृत्ति को छोड़कर इस सत्र में अगर पाजिटिविटी के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण को भी बदलने की कोशिश करेगा। देश ने अब नेगेटिविटी को नकारा है। सेशन के प्रारंभ में विपक्ष के साथियों के साथ हमारा विचार विमर्श होता है, सबके सहयोग के लिए हम हमेशा आग्रह करते हैं। इस बार भी यह सभी प्रक्रियाएं को पुरा किया जाएंगा।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!