Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 May, 2025 03:23 PM
Apple अब भारत में आईफोन निर्माण को तेज़ी से बढ़ा रहा है और इसका असर अब साफ़ दिखने लगा है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल महीने में भारत से अमेरिका को भेजे गए आईफोन्स की संख्या में 76 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि हुई है।
नेशनल डेस्क. Apple अब भारत में आईफोन निर्माण को तेज़ी से बढ़ा रहा है और इसका असर अब साफ़ दिखने लगा है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल महीने में भारत से अमेरिका को भेजे गए आईफोन्स की संख्या में 76 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि हुई है।
भारत से अप्रैल में 30 लाख आईफोन भेजे गए
मार्केट रिसर्च कंपनी Omdia के ताजा अनुमान के मुताबिक, अप्रैल 2025 में भारत से लगभग 30 लाख (3 मिलियन) 'मेड इन इंडिया' आईफोन अमेरिका भेजे गए। इसके मुकाबले चीन से केवल 9 लाख (900,000) यूनिट्स ही भेजे जा सके, जो कि चीन के लिए 76 प्रतिशत की भारी गिरावट को दर्शाता है।
पहली बार भारत ने चीन को निरंतर पीछे छोड़ा
CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार है, जब भारत ने लगातार चीन को आईफोन निर्यात के मामले में पछाड़ा है, विशेष रूप से अमेरिकी बाज़ार में। Omdia के रिसर्च मैनेजर ले ज़ुआन चिउ के मुताबिक, Apple इस तरह के व्यापारिक व्यवधानों के लिए पहले से ही तैयारी कर रहा था। अप्रैल में आई तेजी रणनीतिक भंडारण का परिणाम है, जो टैरिफ बढ़ने से पहले की गई एक रणनीति हो सकती है।
अमेरिका में आईफोन की मांग बहुत ज़्यादा
फिलहाल अमेरिका में हर तिमाही लगभग 2 करोड़ (20 मिलियन) आईफोनों की मांग होती है। भारत इतनी बड़ी मांग को अभी पूरी तरह से नहीं संभाल सकता, लेकिन उसकी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।
'मेड इन यूएस' आईफोन की कीमत 3.5 लाख रुपये से ज़्यादा
अगर Apple अमेरिका में ही आईफोन बनाए, तो उसकी लागत बहुत अधिक हो जाती है। एक अनुमान के अनुसार, अमेरिका में बना एक आईफोन $3,500 (लगभग ₹2,98,000) तक का हो सकता है क्योंकि वहाँ पूरी सप्लाई चेन नहीं है।
डैन आइव्स Wedbush Securities में टेक्नोलॉजी रिसर्च के प्रमुख हैं, उन्होंने कहा कि पूरी तरह से अमेरिका में आईफोन बनाना एक काल्पनिक बात है। उनका मानना है कि एशिया की तरह जटिल सप्लाई चेन अमेरिका में बनाना बेहद महँगा और कठिन है।
अमेरिका में 10% सप्लाई शिफ्ट करने में लगेंगे 3 साल और $30 अरब
विशेषज्ञों का कहना है कि Apple अगर अपने सप्लाई चेन का केवल 10 प्रतिशत हिस्सा भी अमेरिका में स्थानांतरित करना चाहे, तो उसे कम से कम तीन साल और $30 बिलियन (₹2.5 लाख करोड़ से अधिक) खर्च करना होगा।
टिम कुक ने की पुष्टि: जून तिमाही में भारत से आएंगे ज़्यादातर आईफोन
Apple के CEO टिम कुक ने अपनी हाल की तिमाही बैठक में बताया कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन भारत में बने होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति का चेतावनी भरा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को चेतावनी दी है कि अगर आईफोन अमेरिका में नहीं बनाए जाते तो Apple उत्पादों पर 25% टैक्स और EU से आयात पर 50% टैक्स लगाया जाएगा।
भारत बना Apple की सप्लाई चेन का अहम हिस्सा
सूत्रों के अनुसार, भारत की कम लागत और प्रतिस्पर्धी उत्पादन क्षमताएं Apple जैसे बड़े टेक ब्रांड्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। Apple ने भारत सरकार को आश्वस्त किया है कि वह ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय निर्माण को और बढ़ाएगा।