Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Jun, 2025 07:08 PM

अगर आप लंबे समय से माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं लेकिन बजट और छुट्टियों की कमी आड़े आ रही है, तो आपके लिए खुशखबरी है। IRCTC ने 'IRCTC Mata Vaishno Devi Ex Delhi' नाम से एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें मात्र ₹10,770 में...
नेशनल डेस्क: अगर आप लंबे समय से माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं लेकिन बजट और छुट्टियों की कमी आड़े आ रही है, तो आपके लिए खुशखबरी है। IRCTC ने 'IRCTC Mata Vaishno Devi Ex Delhi' नाम से एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें मात्र ₹10,770 में यात्रा, भोजन, ठहरने और दर्शन की पूरी सुविधा मिलेगी। यह टूर पैकेज 8 जून से शुरू होगा और कुल 3 रात, 4 दिन की यात्रा पर आधारित है। दिल्ली से जम्मू तक यात्रा राजधानी एक्सप्रेस (AC 3-Tier) के जरिए होगी और फिर यात्रियों को कटरा ले जाया जाएगा। वहां से माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे।
पैकेज डिटेल
एक व्यक्ति: ₹10,770
दो लोग साथ: ₹8,100 प्रति व्यक्ति
तीन लोग साथ: ₹6,900 प्रति व्यक्ति
बच्चे (बेड के साथ): ₹6,320
बच्चे (बिना बेड): ₹5,255
पैकेज में ट्रेन टिकट, होटल स्टे, भोजन, लोकल ट्रांसपोर्ट और जीएसटी शामिल है। यात्रियों को APAI प्लान के तहत होटल में नाश्ता और डिनर मिलेगा।
यात्रा का रूट
8 जून रात 8:40 बजे नई दिल्ली से ट्रेन रवाना
9 जून सुबह 5 बजे जम्मू पहुंचना
जम्मू से कटरा, फिर माता के दर्शन
10 जून को स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
10 जून रात को वापसी के लिए ट्रेन से रवाना
ध्यान दें कि कुछ सेवाएं जैसे बोतलबंद पानी, आर्टी पास, लॉन्ड्री, बीमा, और कैमरा चार्ज पैकेज में शामिल नहीं हैं। यात्रियों को वैध पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है।