भारत में अब राजनीति करना आसान नहीं, मोदी जी तो भगवान को भी समझा सकते हैं...अमेरिका में बोले राहुल गांधी

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 May, 2023 08:32 AM

it is not easy to do politics in india now rahul gandhi said in america

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिन की विदेश यात्रा पर मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंच गए। सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी ने भारतीयों से मुलाकात की और कहा कि कुछ महीने पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिन की विदेश यात्रा पर मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंच गए। सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी ने भारतीयों से मुलाकात की और कहा कि कुछ महीने पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। राहुल ने कहा कि इस दौरान मैंने देखा कि भारत में राजनीति के जो सामान्य टूल थे (जैसे जनसभा, रैली) वह अब काम नहीं कर रहे हैं, लोगों को धमकी दी जा रही है और एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि  भारत में अब राजनीति करना आसान नहीं रह गया।

 

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं, इनमें एक पीएम मोदी जी भी हैं, उन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी तो भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है? वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।

Image

इससे पहले राहुल का ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा तथा संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया। ओवरसीज-कांग्रेस की तरफ से आयोजित इस यात्रा के दौरान राहुल अमेरिका में विश्वविद्यालयों, पश्चिमी मीडिया, अमेरिकी सांसदों तथा अन्य नेताओं के साथ ही प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे।

Image

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!