July 2025: आपदा की आहट! सच हो रही है जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, मिल रहे हैं बड़े खतरों के संकेत

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 02:04 PM

july 2025 sign of disaster japanese baba venga s predictions are coming true

जुलाई 2025 को लेकर एशिया के कई हिस्सों में चिंता और आशंका का माहौल बना हुआ है। इसकी वजह दो चर्चित भविष्यवाणियां हैं, एक जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी की, और दूसरी मशहूर बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की। 1999 में आई किताब 'The Future I Saw' की...

नेशनल डेस्क : जुलाई 2025 को लेकर एशिया के कई हिस्सों में चिंता और आशंका का माहौल बना हुआ है। इसकी वजह दो चर्चित भविष्यवाणियां हैं, एक जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी की, और दूसरी मशहूर बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की।

रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी ने मचाया हड़कंप

1999 में आई किताब 'The Future I Saw' की लेखिका रियो तात्सुकी इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने अपने सपनों के आधार पर भविष्यवाणियां की थीं। सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है उनकी 5 जुलाई 2025 को दक्षिण जापान में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी। रियो का दावा है कि इस दिन समुद्र में उबाल उठेगा और एक भयानक आपदा आएगी। हाल के दिनों में म्यांमार और जापान के नानकाई गर्त क्षेत्र में भूकंप आने के कारण इस भविष्यवाणी को लेकर लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

सरकार और वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

जापान सरकार ने रियो की मंगा कॉमिक्स पर आपत्ति जताई है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की असत्यापित और काल्पनिक जानकारी से लोगों में डर फैल रहा है, जिससे पर्यटन और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

टोक्यो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सेकिया आओया ने कहा कि विज्ञान के मौजूदा उपकरणों से कुछ हद तक प्राकृतिक आपदाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन इस तरह की सटीक भविष्यवाणी करना असंभव है।

आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ किमिरो मेगुरो ने भी रियो की भविष्यवाणी को झूठा और पूरी तरह काल्पनिक बताया है। उन्होंने कहा कि 'हमें इन बातों को केवल कल्पना की तरह लेना चाहिए, न कि सच्चाई समझकर डरना चाहिए।'

बाबा वेंगा की साल 2025 को लेकर भविष्यवाणी

दूसरी तरफ, बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की साल 2025 से जुड़ी भविष्यवाणियां भी चर्चा में हैं। बाबा वेंगा ने कहा था कि सीरिया के पतन के बाद पूर्वी और पश्चिमी देशों के बीच महायुद्ध की स्थिति बन सकती है।

उनकी अन्य भविष्यवाणियों में यह भी शामिल है:

  • विश्व आर्थिक संकट गहरा सकता है
  • विज्ञान में टेलीपैथी (दूर से विचार पढ़ने की तकनीक) में सफलता मिलेगी
  • इंसानों का बाहरी अंतरिक्ष जीवों से संपर्क हो सकता है

इन बातों ने इज़राइल-ईरान जैसे देशों के बीच चल रहे तनाव की ओर फिर से ध्यान खींचा है।

हवाई यात्रा और पर्यटन पर असर

इस तरह की भविष्यवाणियों का असर हवाई यात्रा और पर्यटन पर भी पड़ा है। हांगकांग और टोकुशिमा पर्यटन विभाग ने इन दावों को अवैज्ञानिक और अफवाह बताया है। कई यात्राएं रद्द कर दी गई हैं और लोगों में डर का माहौल है।

सरकार की अपील: केवल वैज्ञानिक तथ्यों पर भरोसा करें

जापान सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल विज्ञान आधारित तथ्यों को ही मानें। उन्होंने कहा कि असत्यापित जानकारी से बचना जरूरी है, ताकि समाज में शांति और व्यवस्था बनी रहे।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!