Edited By Radhika,Updated: 04 Jun, 2025 05:23 PM

अभिनेता कमल हासन की कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पास तमिल के लिए कहने को बहुत कुछ है, लेकिन वह अभी नहीं बोलेंगे। यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने कहा कि कन्नड़, असल में तमिल...
नेशनल डेस्क: अभिनेता कमल हासन की कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पास तमिल के लिए कहने को बहुत कुछ है,लेकिन वह अभी नहीं बोलेंगे। यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने कहा कि कन्नड़, असल में तमिल से निकली भाषा है।
कर्नाटक में विरोध और हाईकोर्ट की फटकार-
कमल हासन के इस बयान का कर्नाटक में तीव्र विरोध हुआ। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो उनकी फिल्म "ठग लाइफ" को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी उनके बयान पर फटकार लगाई।

लोकतंत्र में विश्वास-
कमल हासन ने कहा कि वह लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और कानून का सम्मान करते हैं। उन्होंने कर्नाटक,आंध्र प्रदेश और केरल के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह गलत नहीं हैं, तो माफी नहीं मांगेंगे।
बयान को संदर्भ से बाहर समझा गया-
कमल हासन ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि अभिव्यक्ति की आजादी को भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सीमा तक नहीं बढ़ाया जा सकता।