‘पहले मुझे मार दो…’ बहन की बात मान भाई ने की हत्या, कहा- बहुत प्यार करता था, फिर क्यों बना कातिल...

Edited By Mansa Devi,Updated: 23 Jun, 2025 03:12 PM

kill me first the brother obeyed his sister and

कानपुर के गोविंद नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 70 वर्षीय भगवान दास ने अपनी 60 वर्षीय बहन द्रौपदी आनंद की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस को दिए बयान में भगवान दास ने बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या उसी की इच्छा पर की, क्योंकि...

नेशनल डेस्क: कानपुर के गोविंद नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 70 वर्षीय भगवान दास ने अपनी 60 वर्षीय बहन द्रौपदी आनंद की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस को दिए बयान में भगवान दास ने बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या उसी की इच्छा पर की, क्योंकि दोनों ही गंभीर आर्थिक संकट और बीमारी से जूझ रहे थे।

हत्या की खौफनाक वारदात और कबूलनामा
गोविंद नगर थाना क्षेत्र में भगवान दास ने अपने घर पर ही द्रौपदी के पैर बांधकर, शरीर पर बिजली का तार लपेटकर करंट लगाया और फिर बांके से हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद भगवान दास बेहोश मिला था। होश में आने पर उसने रविवार को पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

भगवान दास ने पुलिस को बताया कि वह बाईपास सर्जरी के बाद बीमारी से थक चुका था और मरना चाहता था। जब उसने यह बात अपनी बहन को बताई, तो द्रौपदी ने कहा कि वह उसके मरने से पहले उसे मार दे, ताकि उसके बाद उसकी देखभाल करने वाला कोई न रहे। भगवान दास ने दावा किया कि वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और इसीलिए उसने बहन की बात मान ली।

खुदकुशी की कोशिश और अस्पताल में भर्ती
हत्या के बाद, भगवान दास ने खून से सने कपड़े बदले और कानपुर के गोविंद नगर रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुँचा। वह ट्रेन के सामने कूदकर जान देना चाहता था, लेकिन घबराहट और मन में उठ रहे सवालों के कारण वह वहीं बेहोश हो गया। अगले दिन उसने खुद को अस्पताल के बिस्तर पर पाया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बड़े भाई की प्रतिक्रिया
द्रौपदी और भगवान दास के बड़े भाई पुरुषोत्तम बड़ोदरा से कानपुर पहुँचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि द्रौपदी आनंद की मौत नाक और सिर की हड्डी टूटने से हुई है। पुरुषोत्तम ने अपने छोटे भाई के खिलाफ गोविंद नगर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है, हालांकि वह भगवान दास से मिलने अस्पताल नहीं गए। पुरुषोत्तम ने अपनी बहन का अंतिम संस्कार गोविंद नगर स्थित स्वर्ग आश्रम में किया।

पुलिस की जांच जारी
गोविंद नगर थाना पुलिस प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी भगवान दास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि आर्थिक तंगी और बीमारी के चलते उसके पास जान देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था। पुलिस ने बताया कि द्रौपदी के भाई पुरुषोत्तम ने छोटे भाई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है और मामले में आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!