Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Jul, 2025 03:54 PM

फॉर्मूला 1 की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है—रेड बुल रेसिंग ने अपने टीम प्रिंसिपल क्रिश्चियन हॉर्नर को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब टीम का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है और हॉर्नर पिछले एक साल से निजी विवादों...
नेशनल डेस्क: फॉर्मूला 1 की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है—रेड बुल रेसिंग ने अपने टीम प्रिंसिपल क्रिश्चियन हॉर्नर को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब टीम का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है और हॉर्नर पिछले एक साल से निजी विवादों में भी घिरे हुए थे। हॉर्नर ने 2005 में टीम का जिम्मा संभाला था और छह कंस्ट्रक्टर्स और आठ ड्राइवर्स चैंपियनशिप टीम के नाम कीं।
ब्रिटिश ग्रां प्री के बाद लिया गया फैसला
हॉर्नर अभी हाल ही में ब्रिटिश ग्रां प्री में टीम की अगुवाई कर रहे थे, जहां मैक्स वेरस्टैपेन पांचवें और युकी सूनोडा 15वें स्थान पर रहे। लेकिन खराब प्रदर्शन और अंदरूनी विवादों के बीच अब रेड बुल ने लॉरेंट मेकीज को टीम का नया सीईओ नियुक्त किया है। मेकीज इससे पहले रेसिंग बुल्स टीम में काम कर रहे थे।
टीम ने जताया आभार, लेकिन लिया कड़ा फैसला
रेड बुल के मैनेजिंग डायरेक्टर ओलिवर मिंट्जलाफ ने हॉर्नर के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "क्रिश्चियन हॉर्नर ने अपने अनुभव, समर्पण और नेतृत्व से रेड बुल रेसिंग को फॉर्मूला 1 की सबसे सफल और प्रतिष्ठित टीमों में बदल दिया।" हालांकि, इस भावुक विदाई संदेश के पीछे 18 महीनों का अस्थिर काल छिपा है, जिसमें न सिर्फ टीम की रेस ट्रैक पर गिरती परफॉर्मेंस रही, बल्कि हॉर्नर व्यक्तिगत विवादों में भी उलझे रहे।
सेक्सटिंग स्कैंडल और अंदरूनी उथल-पुथल
फरवरी 2024 में हॉर्नर पर एक महिला सहकर्मी ने अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे। हालांकि जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी, लेकिन इस विवाद ने टीम की छवि पर असर डाला। इसके साथ ही, टीम ने बीते महीनों में कई अहम सदस्य खो दिए—डिज़ाइनर एड्रियन न्यूई अब एस्टन मार्टिन के साथ हैं, और स्पोर्टिंग डायरेक्टर जोनाथन व्हीटली ने भी टीम छोड़ दी है।
क्या वेरस्टैपेन भी छोड़ सकते हैं रेड बुल?
टीम इस समय कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप में 172 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, और मैक्स वेरस्टैपेन ड्राइवर्स चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर। सूत्रों के अनुसार, वेरस्टैपेन मर्सिडीज में शामिल हो सकते हैं, जिससे रेड बुल के लिए चुनौती और बढ़ सकती है।