Mutual Fund: सिर्फ 10 हजार से बना 9 करोड़ का फंड, इस SIP ने म्यूचुअल फंड इतिहास में रच दिया कमाल

Edited By Updated: 16 Jun, 2025 11:40 AM

long term investment in mutual fund plan to become a millionaire through sip

अगर आप भी लंबे समय तक निवेश करके करोड़ों का फंड बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक जबरदस्त उदाहरण सामने आया है। ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड की एक SIP ने बीते 30 सालों में ऐसा कमाल कर दिखाया है कि सिर्फ 10 हजार रुपये की मासिक निवेश से करीब 9.8 करोड़...

नेशनल डेस्क: अगर आप भी लंबे समय तक निवेश करके करोड़ों का फंड बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक जबरदस्त उदाहरण सामने आया है। ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड की एक SIP ने बीते 30 सालों में ऐसा कमाल कर दिखाया है कि सिर्फ 10 हजार रुपये की मासिक निवेश से करीब 9.8 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो गया। यह फंड आज उन निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है जो बाजार की अनिश्चितताओं के बीच भरोसेमंद और दमदार रिटर्न चाहते हैं। जानिए क्या है इस फंड की खासियत, रिटर्न रिकॉर्ड और भविष्य की संभावनाएं।

क्या है ICICI Prudential Multicap Fund?

यह एक मल्टीकैप स्कीम है, जिसका मतलब है कि यह फंड बड़ी, मिड और स्मॉल कैप सभी तरह की कंपनियों में निवेश करता है। इस तरह का पोर्टफोलियो निवेश को संतुलन देता है और बाजार के उतार-चढ़ाव से बेहतर तरीके से निपटने की क्षमता रखता है।

सिर्फ 10 हजार की SIP ने रच दिया इतिहास

अगर आपने अक्टूबर 1994 में इस फंड में 10 हज़ार रुपये की मंथली SIP शुरू की होती तो आज यानी लगभग 30 साल बाद उसकी वैल्यू करीब 9.8 करोड़ रुपये हो चुकी होती। वहीं 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश आज के समय में लगभग 79 लाख रुपये का हो गया होता।

शानदार रिटर्न रिकॉर्ड

अवधि रिटर्न (%)
1 साल 6.87%
3 साल 25.38%
5 साल 26.78%
7 साल 16.02%
10 साल 15.10%
20 साल 16.24%
लॉन्च से अब तक (SIP) 17.71%

ये आंकड़े दिखाते हैं कि यह फंड लॉन्ग टर्म में लगातार निवेशकों को मजबूत और स्थिर रिटर्न देता आया है।

कितना बड़ा है फंड?

इस फंड का कुल एसेट साइज लगभग ₹15,095 करोड़ है और इसका एक्सपेंस रेशियो 1.74% है, जो कैटेगरी के औसत 1.96% से कम है। यह Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI इंडेक्स को बेंचमार्क के तौर पर फॉलो करता है।

रिस्क कंट्रोल में भी अव्वल

पैरामीटर वैल्यू (3 साल) मतलब
Alpha 5.37 बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न
Beta 0.90 बाजार से कम जोखिम
Sharpe Ratio 1.16 जोखिम के मुकाबले अच्छा रिटर्न
Standard Deviation 13.41 मध्यम उतार-चढ़ाव

इससे यह साफ होता है कि यह फंड न केवल अच्छा रिटर्न देता है, बल्कि जोखिम नियंत्रण में भी भरोसेमंद है।

पोर्टफोलियो में देश की दिग्गज कंपनियां

इस फंड का पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाइड है और इसमें कुल 104 कंपनियों में निवेश किया गया है। इसके कुछ प्रमुख शेयर हैं:

  • ICICI बैंक

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज

  • HDFC बैंक

  • एक्सिस बैंक

  • सन फार्मा

  • इंफोसिस

  • एलएंडटी

  • SBI

इन टॉप 10 कंपनियों में इस फंड ने कुल 31.69% हिस्सा निवेश किया है।

 

डिस्क्लेमर:
यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से साझा की गई है। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन होता है, इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!