Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Oct, 2025 09:12 AM

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में एक दुकान पर काम कर रहे कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह रोज की तरह अपने काम में व्यस्त था, लेकिन कुछ ही पलों में उसके शरीर में अजीब बेचैनी और जकड़न शुरू हो गई। वह अपनी कुर्सी पर बैठ गया और...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में एक दुकान पर काम कर रहे कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह रोज की तरह अपने काम में व्यस्त था, लेकिन कुछ ही पलों में उसके शरीर में अजीब बेचैनी और जकड़न शुरू हो गई। वह अपनी कुर्सी पर बैठ गया और तड़पने लगा। यह सब उस समय हुआ जब उसका मालिक कुछ ही कदम की दूरी पर मौजूद था – लेकिन उसने न तो अपनी जगह से हिलने की ज़हमत उठाई, न मदद के लिए कोई प्रयास किया।
वीडियो ने खोली असंवेदनशीलता की पोल
घटना का एक 6 मिनट लंबा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने इस हृदयविदारक घटना को और भी झकझोर देने वाला बना दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कर्मचारी अपने शरीर में हो रहे बदलावों से परेशान है – वह बार-बार हाथ-पैर मारता है, तड़पता है, और हर क्षण उसकी हालत बिगड़ती जाती है।
इस बीच, दुकान का मालिक एक कोने में आराम से कुर्सी पर बैठा मोबाइल में व्यस्त दिखता है।
न उसने पानी देने की कोशिश की,
न प्राथमिक चिकित्सा दी,
और न ही एम्बुलेंस या मेडिकल मदद के लिए किसी को बुलाया।
6 मिनट की देरी, जो जानलेवा साबित हुई
इस पूरे घटनाक्रम में करीब छह मिनट तक कर्मचारी इलाज के इंतज़ार में तड़पता रहा। कुछ देर बाद अन्य कर्मचारी उसके पास आए, पानी पिलाया और उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अगर उसी समय उसे अस्पताल ले जाया जाता या एमरजेंसी कॉल किया जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।