ईयर एंड पर महिंद्रा इन मॉडल्स पर दे रही है भारी डिस्काउंट, कर सकते हैं इतने रुपए की बचत

Edited By Updated: 05 Dec, 2023 01:41 PM

mahindra is giving huge discounts on these s at the end of the year

2023 की अंत के साथ कार कंपनियों ने अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट का ऐलान  किया है। इस समय महिंद्रा अपनी एसयूवीस पर आर्कषक छूट लेकर आई है। महिंद्रा, विशेष रूप से, XUV300 रेंज और ऑल-इलेक्ट्रिक XUV400 पर डिस्काउंट दे रही है।

ऑटो डेस्क: 2023 की अंत के साथ कार कंपनियों ने अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट का ऐलान  किया है। इस समय महिंद्रा अपनी एसयूवीस पर आर्कषक छूट लेकर आई है। महिंद्रा, विशेष रूप से, XUV300 रेंज और ऑल-इलेक्ट्रिक XUV400 पर डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं इन मॉडल्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

PunjabKesari

महिंद्रा XUV400-

महिंद्रा XUV400 के EL वैरिएंट पर 4.2 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। यह डिस्काउंट केवल ईएससी के बिना मॉडल पर उपलब्ध है, जबकि ईएससी वाले मॉडल पर 3.2 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। वही इसके लोअर EC वैरिएंट 1.7 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वर्तमान में XUV400 की एक्स-शोरूम कीमतें 15.99-19.39 लाख रुपये के बीच हैं।

PunjabKesari

महिंद्रा XUV300-

XUV300 की पूरी रेंज पर दिसंबर में आर्कषक ऑफर मिल रहे हैं। इसके टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट - W8 और W8(O) पर 1.72 लाख रुपये, लोअर-स्पेक W6 और W4 ट्रिम क्रमशः 1.4 लाख रुपये और 59,000 रुपये के लाभ के साथ उपलब्ध हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा पिछले कुछ समय से एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि इसमें कई सारे एक्सटीरियर और इंटीरियर चेंज मिलेंगे। संभावना है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा।   

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!