Cancelled Train List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नवंबर में इस तारीख तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें... सफर करने से पहले चेक करें लिस्ट

Edited By Updated: 16 Nov, 2025 12:47 PM

many trains cancelled and diverted due to track upgradation

भारतीय रेलवे ने सर्दियों की शुरुआत और ट्रैक अपग्रेडेशन के काम को देखते हुए कई लंबी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल (रद्द) और डायवर्ट (मार्ग परिवर्तित) करने का ऐलान किया है। यह बदलाव मुख्य रूप से शालीमार स्टेशन यार्ड में चल रहे ट्रैक अपग्रेडेशन के काम के...

नेशनल डेस्क। भारतीय रेलवे ने सर्दियों की शुरुआत और ट्रैक अपग्रेडेशन के काम को देखते हुए कई लंबी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल (रद्द) और डायवर्ट (मार्ग परिवर्तित) करने का ऐलान किया है। यह बदलाव मुख्य रूप से शालीमार स्टेशन यार्ड में चल रहे ट्रैक अपग्रेडेशन के काम के कारण किया गया है जिसका असर 21 नवंबर तक रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का ऑनलाइन स्टेटस ज़रूर चेक कर लें।

 

कैंसिल (रद्द) रहने वाली ट्रेनों की सूची

शालीमार स्टेशन पर काम के चलते निम्नलिखित 10 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर पूरी तरह से रद्द रहेंगी:

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम रद्द रहने की तारीखें
18030 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कुर्ला एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक
22830 शालीमार – भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 नवंबर को
22829 भुज – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 नवंबर को
15022 गोरखपुर – शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 और 17 नवंबर को
15021 शालीमार – गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 नवंबर को
18029 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 12 से 19 नवंबर तक
12152 शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस 12, 13 और 19 नवंबर को
20972 शालीमार – उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर को

 

मार्ग परिवर्तित (डायवर्ट) की गई ट्रेनों की सूची

निम्नलिखित 6 ट्रेनों का रूट शालीमार स्टेशन पर काम के चलते बदला गया है। ये ट्रेनें अब शालीमार के बजाय सांतरागाछी स्टेशन तक चलेंगी या वहीं से शुरू होंगी:

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम डायवर्जन की तारीखें नया रूट/समापन स्टेशन
18049 शालीमार – बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 और 22 नवंबर को सांतरागाछी से बदामपहाड़ तक चलेगी
18050 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 16 और 23 नवंबर को सांतरागाछी तक चलेगी
12101 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 18 नवंबर को सांतरागाछी तक चलेगी
12102 शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20 नवंबर को सांतरागाछी से चलेगी
12905 पोरबंदर – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 नवंबर को सांतरागाछी तक जाएगी
12906 शालीमार – पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 नवंबर को सांतरागाछी से चलेगी

 

यात्रियों के लिए सलाह

भारतीय रेलवे की एडवाइजरी के अनुसार विभिन्न रूटों पर तकनीकी और अपग्रेडेशन कार्य के कारण ट्रेनों के रद्द और रूट डायवर्जन का सिलसिला चलता रहता है। इसके अलावा आने वाले दिनों में बढ़ते कोहरे (Fog) के मद्देनज़र भी हर साल की तरह कई ट्रेनों को दो महीने के लिए रद्द किया जा सकता है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर या 139 पर अपनी ट्रेन का स्टेटस (स्थिति) ज़रूर जांच लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!