भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न

Edited By Yaspal,Updated: 10 Jun, 2023 12:37 AM

maritime exercise between navies of india france and emirates concluded

भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की नौसेनाओं के बीच पहला समुद्री साझेदारी अभ्यास गुरूवार को संपन्न हो गया। दो दिन का यह अभ्यास बुधवार को शुरू होकर गुरूवार को संपन्न हुआ

नई दिल्लीः भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की नौसेनाओं के बीच पहला समुद्री साझेदारी अभ्यास गुरूवार को संपन्न हो गया। दो दिन का यह अभ्यास बुधवार को शुरू होकर गुरूवार को संपन्न हुआ। इस दौरान सतह पर लक्ष्यों को निशाना बनाने से संबंधित फायरिंग , मिसाइल दागने की ड्रिल , रण कौशल , उन्नत हवाई रक्षा प्रणाली का अभ्यास किया गया।

अभ्यास में भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तरकश, फ्रांसीसी नौसैनिक युद्धपोत सरकौफ, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर, राफेल लड़ाकू विमान और संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना के समुद्री गश्ती विमानों ने हिस्सा लिया। तीनों देशों के बीच इस अभ्यास का उद्देश्य तीनों नौसेनाओं के बीच त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ाना और समुद्री क्षेत्र में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों को दूर करने के उपायों पर अमल करने का मार्ग प्रशस्त करना था। इससे व्यापार सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ-साथ समुद्री क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में भी सहयोग मिलेगा।


 

Related Story

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!