मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 6 प्रतिशत घटकर 1.68 लाख इकाई पर

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 07:17 PM

maruti suzuki sales decline 6 percent to 1 68 lakh units in june

घरेलू वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री जून महीने में सालाना आधार पर छह प्रतिशत घटकर 1,67,993 इकाई रही। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने बीते साल जून में कुल 1,79,228 वाहन बेचे थे।

नेशनल डेस्क: घरेलू वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री जून महीने में सालाना आधार पर छह प्रतिशत घटकर 1,67,993 इकाई रही। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने बीते साल जून में कुल 1,79,228 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि डीलर को भेजे गये कुल घरेलू यात्री वाहन पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 1,18,906 इकाई रहे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,37,160 इकाई था।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने कहा, ‘‘यात्री वाहनों की बिक्री में नरमी का कारण काफी हद तक छोटे आकार की कारों की मांग में भारी गिरावट है। ऐतिहासिक रूप से, यात्री वाहनों की बिक्री जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि के 1.5 गुना की दर से बढ़ती थी। लेकिन अब, 6.5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि के बाद भी, कार बाजार लगभग स्थिर है।'' उन्होंने कहा कि इसका कारण छोटी कारों की हिस्सेदारी का लगातार कम होना है जबकि कभी इनकी हिस्सेदारी काफी अधिक होती थी। भारती ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से गाड़ियों की खरीद लागत का मामला है।''

2019 के बाद से, उद्योग में शुरुआती स्तर की कीमत में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इसका कारण काफी हद तक सख्त नियमों का क्रियान्वयन है। छोटी कारों की बिक्री में 70 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। छोटी श्रेणी की कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री सालाना आधार पर घटकर 6,414 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 9,395 इकाई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसे कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी जून में घटकर 54,177 यूनिट रही जबकि बीते वर्ष इसी महीने में यह संख्या 64,049 इकाई थी।

उपयोगी वाहनों ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6 और जिम्नी की बिक्री पिछले महीने 47,947 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 52,373 इकाई थी। ईको वैन की बिक्री 9,340 इकाई रही जो एक साल पहले जून महीने में 10,771 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री घटकर 2,433 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 2,758 इकाई थी। मारुति सुजुकी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात बढ़कर 37,842 इकाई रहा, जबकि जून, 2024 में यह 31,033 इकाई था। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!