Mata Vaishno Devi भक्तों के लिए खुशखबरी! वैष्णो देवी में आरती और रुकने की सुविधा फ्री में मिलने लगी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 May, 2025 05:46 PM

mata vaishno devi free facility participate in divine aarti

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आस्था की सबसे बड़ी यात्रा पर भी नजर आने लगा है। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा, जो आमतौर पर लाखों श्रद्धालुओं से गुलजार रहती है, अब कुछ हद तक सुनसान नजर आ रही है। कटरा से भवन तक के रास्ते पर जहां कभी रौनक...

नेशनल डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आस्था की सबसे बड़ी यात्रा पर भी नजर आने लगा है। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा, जो आमतौर पर लाखों श्रद्धालुओं से गुलजार रहती है, अब कुछ हद तक सुनसान नजर आ रही है। कटरा से भवन तक के रास्ते पर जहां कभी रौनक रहती थी, वहीं अब दुकानें बंद हैं और श्रद्धालुओं की संख्या भी कम हो गई है।

इसी गिरावट को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अब सक्रिय हो गया है और यात्रियों को फिर से आकर्षित करने के लिए फ्री में ठहरने से लेकर भोजन और आरती में भागीदारी तक की सुविधाएं देने लगा है।

कटरा के 'आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स' में निशुल्क ठहरने की सुविधा
रविवार को श्राइन बोर्ड ने कटरा के 'आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स' में निशुल्क ठहरने की सुविधा की घोषणा की। इसके अलावा, अर्धकुंवारी और भवन क्षेत्र में फ्री आरती में भाग लेने, फ्री चाय, और भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। 

दिव्य आरती में भाग लेने का अवसर भी निशुल्क
इसके साथ ही, देवी भवन और अर्धकुंवारी मंदिर परिसर में रोज होने वाली दिव्य आरती में भाग लेने का अवसर भी निशुल्क मिल रहा है। इन सुविधाओं से श्रद्धालु काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं और यात्रा को लेकर उत्साह फिर से लौटता दिखाई दे रहा है।

हालांकि सुबह-शाम की आरतियों में कुछ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन दिन के समय यात्रा लगभग ठहरी हुई है। श्राइन बोर्ड, प्रशासन और पर्यटन विभाग मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि यात्रा फिर से पटरी पर लौटे और एक बार फिर मां वैष्णो देवी का मार्ग श्रद्धा और भीड़ से भर जाए।

 कैसे पहुंचें वैष्णो देवी?

  • हवाई मार्ग: जम्मू एयरपोर्ट से कटरा (50 किमी)

  • रेल मार्ग: श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन

  • सड़क मार्ग: जम्मू, दिल्ली, पठानकोट से सीधा सड़क संपर्क

कटरा तक पहुंचना जितना आसान है, अब वहां रुकना और दर्शन करना भी उतना ही सुलभ और आरामदायक बन गया है — वो भी बिना किसी खर्च के।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!