Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी जाने वालें भक्तों के लिए खुशखबरी, अब बड़े आराम से कर सकते हैं दर्शन

Edited By Updated: 09 Jan, 2026 12:48 PM

vaishno devi tour package darshan mata vaishno devi mata vaishno train ticket

अगर आप काफी समय से त्रिकुटा पर्वत पर विराजमान माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने की सोच रहे हैं, लेकिन टिकट की मारामारी और होटल की बुकिंग जैसे झंझटों से डर रहे हैं, तो अब निश्चिंत हो जाइए। भारतीय रेलवे (IRCTC) ने भक्तों की राह आसान करने के...

नेशनल डेस्क: अगर आप काफी समय से त्रिकुटा पर्वत पर विराजमान माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने की सोच रहे हैं, लेकिन टिकट की मारामारी और होटल की बुकिंग जैसे झंझटों से डर रहे हैं, तो अब निश्चिंत हो जाइए। भारतीय रेलवे (IRCTC) ने भक्तों की राह आसान करने के लिए एक शानदार 'ऑल-इन-वन' ट्रैवल प्लान पेश किया है। इस सफर की सबसे खास बात यह है कि आपको घर से निकलने के बाद खाने, सोने या सफर की जरा भी फिक्र नहीं करनी होगी।

कैसा होगा आपका 4 दिनों का सफर?

यह टूर पैकेज खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कम समय में एक व्यवस्थित और सुकून भरी तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं।

कितनी ढीली करनी होगी जेब? (किराया विवरण)

यह यात्रा 12 जनवरी, 2026 से शुरू होने जा रही है। IRCTC ने समूह में यात्रा करने वालों के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है:

यात्री संख्या

प्रति व्यक्ति खर्च (लगभग)

अकेले यात्रा करने पर

₹ 10,770

दो लोगों के साथ (पर हेड)

₹ 8,100

तीन लोगों के साथ (पर हेड)

₹ 6,990

काम की बात: अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ (3 लोग) जाते हैं, तो यह सफर आपके लिए बेहद किफायती यानी सिर्फ ₹ 6,990 में उपलब्ध होगा।

बुकिंग की जानकारी

चूंकि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, इसलिए इस पैकेज की सीटें भी तेजी से भर सकती हैं। यदि आप इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो IRCTC की आधिकारिक टूरिज्म वेबसाइट पर जाकर पैकेज कोड NDR01 के जरिए अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!