दिल्ली में मायावती और बादल ने की बैठक, लोकसभा चुनाव पर चर्चा

Edited By Updated: 03 Feb, 2023 12:05 AM

mayawati and badal hold meeting in delhi discuss lok sabha elections

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को यहां शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात की और उनके साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।

नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को यहां शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात की और उनके साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की। 

बसपा के एक बयान में कहा गया है कि नेताओं ने नयी दिल्ली में मायावती के आवास पर मुलाकात की और 2024 के आम चुनावों के लिए संबंधों और रणनीतियों को मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि दोनों दल चुनावों में एकता बनाए रखेंगे। बयान के अनुसार मायावती ने कहा कि उन्हें “पूरा विश्वास” है कि अकाली दल अपना वोट बसपा को स्थानांतरित करने में सक्षम होगा। 

अकाली दल और बसपा ने हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था। शिअद ने जहां 97 सीट पर चुनाव लड़ा था, वहीं बसपा के प्रत्याशी 20 सीट पर चुनाव लड़ा था। अकाली दल ने तीन सीट जीतीं जबकि बसपा को आम आदमी पार्टी के चुनावों में सिर्फ एक सीट मिली। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!