मेयर के चुनाव के लिए एमसीडी का प्रस्तावित सत्र 10 फरवरी से

Edited By Pardeep,Updated: 30 Jan, 2023 11:20 PM

mcd s proposed session for mayor s election from february 10

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मेयर का चुनाव करने के लिए 10 फरवरी को सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि शहर की अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार ने अगले महीने के पहले सप्ताह में मेयर के चुनाव के लिए तीन तारीख...

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मेयर का चुनाव करने के लिए 10 फरवरी को सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि शहर की अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार ने अगले महीने के पहले सप्ताह में मेयर के चुनाव के लिए तीन तारीख सुझाए थे। 

नवनियुक्त पार्षद एमसीडी के पहले दो सत्र में मेयर का चुनाव नहीं कर सके थे क्योंकि हंगामे के कारण दोनों सत्र स्थगित हो गए थे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार शैली ओबेरॉय मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराए जाने की मांग लेकर बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय पहुंच गई थीं। 

दिल्ली सरकार के सूत्र ने मीडिया को बताया, ‘‘एमसीडी ने 10 फरवरी की तारीख प्रस्तावित की है। दिल्ली सरकार ने तीन तारीखें... तीन, चार और छह फरवरी दी थीं और उपराज्यपाल से उनमें से एक चुनने का अनुरोध किया था।''  एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मेयर के चुनाव के लिए एक और सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।
 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!