Covid: फिर लौट आया कोरोना! इन 5 सस्ते मेडिकल गैजेट्स से घर पर बचाव संभव? जानें कौन-कौन से हैं जरूरी डिवाइस

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 16 Jun, 2025 05:12 PM

medical gadgets for corona essential medical devices at home

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर चर्चा में है। मुंबई, गुरुग्राम, पुणे और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि अब हालात पहले जैसे गंभीर नहीं हैं लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार लोगों को सतर्क रहने और मेडिकल तैयारी रखने की सलाह...

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर चर्चा में है। मुंबई, गुरुग्राम, पुणे और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि अब हालात पहले जैसे गंभीर नहीं हैं लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार लोगों को सतर्क रहने और मेडिकल तैयारी रखने की सलाह दे रहे हैं। इस बार का कोरोना थोड़ा हल्के लक्षणों के साथ आ सकता है, लेकिन समय पर इलाज और निगरानी जरूरी है। ऐसे में कुछ जरूरी मेडिकल गैजेट्सअगर आपके घर में मौजूद हों, तो स्थिति को कंट्रोल में रखा जा सकता है।

घर में जरूर रखें ये 5 जरूरी मेडिकल डिवाइसेज

1. पल्स ऑक्सीमीटर – सांस लेने की तकलीफ पहचानने का सबसे आसान तरीका

कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ी समस्या होती है ऑक्सीजन लेवल का गिरना। ऐसे में पल्स ऑक्सीमीटर एक जरूरी गैजेट है। यह छोटी सी डिवाइस आपके शरीर में मौजूद ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) और पल्स रेट को तुरंत मापती है।

अगर SpO2 लेवल 94% से नीचे जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

2. इन्फ्रारेड थर्मामीटर – बिना संपर्क के बुखार मापने का स्मार्ट तरीका

कोरोना के मुख्य लक्षणों में तेज बुखार शामिल है। ऐसे में बार-बार तापमान मापना जरूरी है। इन्फ्रारेड थर्मामीटर खास होता है क्योंकि यह बिना छुए शरीर का तापमान माप लेता है।

  • शुरुआती कीमत: ₹649

  • रेंज: ₹11,778 तक

  • इस्तेमाल में आसान और सुरक्षित

बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से उपयोगी।

3. नेबुलाइज़र – सांस की तकलीफ और कफ में राहत देने वाला डिवाइस

यदि कोरोना की चपेट में आने पर खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, तो डॉक्टर अक्सर नेबुलाइज़र के उपयोग की सलाह देते हैं। यह मशीन दवाइयों को वाष्प (steam) में बदलती है जिससे दवा सीधे फेफड़ों तक पहुंचती है।

  • शुरुआती कीमत: ₹499

  • रेंज: ₹7860 तक

  • खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए जरूरी

डॉक्टर की सलाह से ही दवा का प्रयोग करें।

4. स्टीमर – गले और नाक की सफाई के लिए कारगर

कोरोना के लक्षणों में गले में खराश और बंद नाक भी शामिल है। ऐसे में स्टीमर बेहद मददगार होता है। यह स्टीम इनहेलेशन से बलगम को बाहर निकालने और गले की सूजन को कम करने में सहायक होता है।

  • शुरुआती कीमत: ₹249

  • कहां मिलेगा: लोकल मार्केट, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

दिन में 2-3 बार भाप लेने से राहत मिलती है।

5. ब्लड प्रेशर मॉनिटर – मरीज की समग्र स्थिति पर नजर

अगर घर में कोई पहले से हाई बीपी, शुगर या हार्ट पेशेंट है, तो BP मॉनिटर रखना बेहद जरूरी है। कोरोना संक्रमण इन मरीजों पर अधिक असर डाल सकता है।

  • डिजिटल मॉनिटर उपलब्ध हैं ₹1000 से ₹3000 तक की रेंज में

  • स्व-उपयोग में आसान और सटीक

जरूरी सलाह: डिवाइस पर भरोसा करें लेकिन डॉक्टर को न भूलें

इन सभी डिवाइसेज़ से घर पर ही बेसिक निगरानी और राहत मिल सकती है लेकिन:

  • अगर ऑक्सीजन लेवल गिरता है

  • तेज बुखार बना रहता है

  • या सांस लेने में तकलीफ बढ़ती है
    तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इन गैजेट्स का उद्देश्य प्राथमिक देखभाल और निगरानी है, इलाज नहीं।

कहां से खरीदें ये गैजेट्स?

आप इन सभी डिवाइसेज़ को आसानी से Amazon, Flipkart, Tata 1MG और लोकल मेडिकल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। खरीदते समय यह जरूर जांचें कि प्रोडक्ट:

  • ISI या CE सर्टिफाइड हो

  • ग्राहकों की रेटिंग अच्छी हो

  • वारंटी और सपोर्ट उपलब्ध हो

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!