सोशल मीडिया पर मचेगा तहलका: Meta ने लॉन्च किया नया AI प्लेटफॉर्म Vibes, अब चुटकियों में बनेंगे AI वीडियो

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 03:05 PM

meta s big hit vibes is here a new ai video platform

सोशल मीडिया कंटेंट की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने Vibes नाम से एक नया AI वीडियो फीड शुरू किया है। इस दमदार कदम के साथ मेटा ने कंटेंट के लिए यूज़र्स पर निर्भर रहने वाले टिकटॉक जैसे अन्य...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया कंटेंट की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने Vibes नाम से एक नया AI वीडियो फीड शुरू किया है। इस दमदार कदम के साथ मेटा ने कंटेंट के लिए यूज़र्स पर निर्भर रहने वाले टिकटॉक जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स को सीधी चुनौती दी है क्योंकि Vibes AI-जनरेटेड कंटेंट पर दांव खेल रहा है।

क्या है 'Vibes' और यह कैसे काम करेगा?

Vibes एक क्रिएटिव हब के तौर पर काम करेगा जिसे मेटा AI ऐप और वेबसाइट के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है।

PunjabKesari

AI वीडियो जनरेशन: वर्तमान में आप सोशल मीडिया पर जो वीडियो देखते हैं वे मनुष्यों द्वारा बनाए जाते हैं लेकिन Vibes पर यूज़र्स द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट (निर्देश) के बाद AI द्वारा जनरेट किए गए वीडियो की फीड दिखाई देगी।

वीडियो रीमिक्स का ऑप्शन: अगर आपको कोई वीडियो पसंद आता है तो Vibes प्लेटफॉर्म उसे रीमिक्स करने का विकल्प देगा। आप उसमें म्यूजिक ऐड कर सकते हैं विजुअल बदल सकते हैं या एक नया प्रॉम्प्ट देकर एक बिल्कुल नया वीडियो बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर: अब आपकी मर्ज़ी के बिना कोई नहीं कर पाएगा आपका 'स्टेटस शेयर'

Meta ने एलन मस्क को दी टक्कर

AI जनरेटेड कंटेंट की नई कैटेगरी में मेटा ने बाजी मार ली है। हाल ही में एलन मस्क ने बंद हो चुकी Vine ऐप को AI जनरेटेड वीडियो के साथ वापस लाने की योजना का जिक्र किया था। मस्क के इस प्लान के पूरा होने से पहले ही मेटा ने अपना नया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है।

PunjabKesari

इकोसिस्टम इंटीग्रेशन: Vibes को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह मेटा के इकोसिस्टम में आसानी से जुड़ जाए। इस पर बनाए गए वीडियो को इंस्टाग्राम और फेसबुक की स्टोरीज और रील्स में तुरंत शेयर किया जा सकता है।

मेटा का यह कदम AI वीडियो क्रिएशन को मुख्यधारा में लाएगा और सोशल मीडिया कंटेंट बनाने के तरीके में क्रांति ला सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!