Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Sep, 2025 02:44 PM

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूज़र्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए एक नया और महत्वपूर्ण फीचर लाया जा रहा है। इस नए अपडेट के बाद यूज़र्स अपने स्टेटस अपडेट्स पर पहले से ज़्यादा नियंत्रण (कंट्रोल) रख सकेंगे। इसका सीधा मतलब...
नेशनल डेस्क। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूज़र्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए एक नया और महत्वपूर्ण फीचर लाया जा रहा है। इस नए अपडेट के बाद यूज़र्स अपने स्टेटस अपडेट्स पर पहले से ज़्यादा नियंत्रण (कंट्रोल) रख सकेंगे। इसका सीधा मतलब है कि अब आपकी अनुमति के बिना कोई भी आपका स्टेटस शेयर नहीं कर पाएगा।
कैसे काम करेगा नया 'स्टेटस शेयरिंग कंट्रोल'?
इस नए प्राइवेसी फीचर को हाल ही में Android के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.27.5 में देखा गया है।

'शेयरिंग की अनुमति दें' का विकल्प: WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेटस अपडेट लगाने के बाद यूज़र्स को "Allow Sharing" (शेयरिंग की अनुमति दें) का नया विकल्प मिलेगा।
कॉन्टैक्ट्स को चुनें: यूज़र अपनी मर्ज़ी से चुन सकते हैं कि उनके कौन-कौन से कॉन्टैक्ट्स उनके स्टेटस को शेयर कर सकते हैं।
अनचाहे लोगों को हटाएं: यूज़र्स उन कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट से हटा सकते हैं जिन्हें वे अपने स्टेटस को शेयर करने की अनुमति नहीं देना चाहते हैं। इससे स्टेटस पूरी तरह से यूज़र के नियंत्रण में आ जाएगा।

प्राइवेसी पर मिलेगा बेहतर कंट्रोल
यह फीचर यूज़र्स को अपने स्टेटस को सीमित और प्राइवेट रखने में मदद करेगा।
नोटिफिकेशन अलर्ट: इस फीचर की एक और खास बात यह है कि अगर स्टेटस लगाने वाले यूज़र के कॉन्टैक्ट्स में से कोई भी उस स्टेटस में बदलाव करने या उसे किसी और तरह से शेयर करने की कोशिश करता है तो ओरिजनल यूज़र को नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: डॉक्टरों के लिए गुड न्यूज़! एनेस्थीसिया के ओवरडोज से नहीं होगी मौत, इस कंपनी ने बनाई दुनिया की पहली डिवाइस

बीटा यूज़र्स के लिए रोल आउट: फिलहाल यह फीचर उन बीटा यूज़र्स के लिए रोल आउट किया गया है जिन्होंने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में खुद को एनरॉल किया है।
रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में यह नया प्राइवेसी फीचर सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। वर्तमान में इसे एंड्रॉइड पर टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही इसे iOS के लिए भी टेस्ट किए जाने की संभावना है। यह कदम WhatsApp पर स्टेटस प्राइवेसी को और मजबूत बनाएगा।