इस राज्य में सभी दलों के विधायकों ने एक सुर में की वेतन वृद्धि की मांग, बढ़ती महंगाई का दिया हवाला

Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Mar, 2023 04:18 PM

mlas of all parties this state demand salary hike one voice

ओडिशा विधानसभा के विधायकों ने महंगाई का हवाला देते हुए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बी के अरुखा से मांग की। विधायकों का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष सरकार को सदस्यों के वेतन और पूर्व सदस्यों की पेंशन में वृद्धि के लिए विधेयक पेश करने का निर्देश दें।

नेशनल डेस्क: ओडिशा विधानसभा के विधायकों ने महंगाई का हवाला देते हुए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बी के अरुखा से मांग की कि वह सरकार को सदस्यों के वेतन और पूर्व सदस्यों की पेंशन में वृद्धि के लिए विधेयक पेश करने का निर्देश दें। इस मांग में सभी दलों के सदस्य शामिल थे। सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दल (सीएलएसपी) के नेता नरसिंह मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया जिसका समर्थन अन्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य सचेतक मोहन मांझी और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के दो विधायकों अमर प्रसाद सतपथि और पद्मनाभ बेहरा ने किया।

मिश्रा ने कहा कि बीजद विधायक अमर प्रसाद सतपथि की अध्यक्षता वाली समिति पहले ही विधायकों का वेतन और पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि करने संबंधी रिपोर्ट सौंप चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और इस संबंध में विधेयक पेश करना चाहिए ताकि सदन उसे पारित कर सके। उन्होंने उच्च मुद्रास्फीति और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का हवाला देते हुए कहा कि उनके लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना मुश्किल हो रहा है।

2017 में वेतन में हुई थी 50 फीसदी बढ़ौत्तरी 
गौरतलब है कि ओडिशा सरकार ने वर्ष 2017 में मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि की थी। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट में विधायकों का वेतन मौजूदा एक लाख रुपये मासिक से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये करने की सिफारिश की है। मौजूदा समय में प्रत्येक विधायक को एक लाख रुपये मिलता है जिसमें 35 हजार वेतन और 65 हजार रुपये भत्ते होते हैं। इसके अलावा सदन की कार्यवाही के दौरान प्रत्येक विधायक को 1500 रुपये दैनिक भत्ता और सत्र में शामिल होने के लिए यात्रा भत्ता भी मिलता है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!