त्यौहारों में छाया PM का जलवा, ‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ बन रही युवाओं की पसंद

Edited By vasudha,Updated: 04 Nov, 2018 01:38 PM

modi kurta jacket is the first choice of youngsters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टाइल का खादी ‘कुर्ता-जैकेट’ युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। खादी ग्रामोद्योग की खादी की सात दुकानों से रोजाना 1,400 कुर्ता-जैकेट बिक रहे हैं...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टाइल का खादी ‘कुर्ता-जैकेट’ युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। खादी ग्रामोद्योग की खादी की सात दुकानों से रोजाना 1,400 कुर्ता-जैकेट बिक रहे हैं।
 PunjabKesari

खादी इंडिया ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को कनॉट प्लेस स्थित अपने स्टोर में ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ की एक श्रृंखला पेश की थी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन वी के सक्सेना ने बताया कि हमारी ‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ श्रृंखला को धीरे-धीरे देश भर के और भी दुकानों में पेश करने की योजना है। 

PunjabKesari
कनॉट प्लेस स्थित दुकान की अक्टूबर 2018 में कुल बिक्री रिकॉर्ड 14.76 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 34.71 प्रतिशत अधिक है। सक्सेना ने कहा कि खादी इंडिया के दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, मुंबई और एर्नाकुलम में हर केंद्र पर‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ के रोजाना दो सौ पीस बिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खादी को अपनाने के आह्वान के चलते स्वदेशी कपड़ों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। इससे लोगों खासकर युवाओं में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!