Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Jan, 2026 09:20 AM

फिल्म निर्देशक और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ उनका रिश्ता टूटने के बाद से लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस पूरे मामले में एक्टर विद्यान माने की...
नेशनल डेस्क: फिल्म निर्देशक और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ उनका रिश्ता टूटने के बाद से लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस पूरे मामले में एक्टर विद्यान माने की एंट्री ने विवाद को और भी तूल दे दिया है। विद्यान ने न सिर्फ पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, बल्कि शादी टूटने के पीछे की वजह को लेकर भी चौंकाने वाले दावे किए हैं।
मैं खुद वहां मौजूद था – विद्यान माने का बड़ा दावा
34 वर्षीय अभिनेता विद्यान माने ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पलाश और स्मृति की निजी जिंदगी से जुड़े कई सनसनीखेज किस्से साझा किए। विद्यान के मुताबिक, वह दोनों की शादी से जुड़ी तैयारियों के दौरान खुद मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि पलाश को एक दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। विद्यान ने कहा कि उस वक्त माहौल बेहद तनावपूर्ण और डरावना हो गया था। गुस्से में स्मृति मंधाना की टीम ने पलाश की जमकर पिटाई भी की। विद्यान ने यहां तक आरोप लगाया कि पलाश का पूरा परिवार पैसों के मामले में बेहद गलत तरीकों से काम करता है।
40 लाख की ठगी का आरोप, मां पर भी सवाल
सिर्फ निजी रिश्तों तक ही मामला सीमित नहीं रहा। विद्यान माने ने पलाश मुच्छल और उनके परिवार पर आर्थिक धोखाधड़ी के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। विद्यान के अनुसार, जब वह पलाश की मां अमिता मुच्छल से मिले थे, तब उन्हें बताया गया कि जिस फिल्म में वे काम कर रहे थे उसका बजट बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो चुका है। इसी बातचीत के दौरान उनसे 10 लाख रुपए निवेश करने को कहा गया। विद्यान का दावा है कि उन्हें यह भी धमकी दी गई कि अगर उन्होंने पैसे नहीं लगाए तो उन्हें अपना कोई भी पैसा वापस नहीं मिलेगा। उन्होंने इसे सीधा ब्लैकमेल बताया।
धमकियों के बाद पुलिस तक पहुंचा मामला
विद्यान ने आगे बताया कि जब उन्हें लगातार धमकियां मिलने लगीं तो उन्होंने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने इस पूरे मामले पर पलाश से बात करने की कोशिश की, तो पलाश की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। विद्यान के मुताबिक, जैसे ही पलाश और स्मृति की शादी टूटने की खबर सामने आई, पूरे मुच्छल परिवार ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि विद्यान, स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त बताए जाते हैं और वह पलाश के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट में भी जुड़े हुए थे।
पलाश मुच्छल ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
इन सभी आरोपों पर आखिरकार पलाश मुच्छल ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कहा कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं और उनकी छवि खराब करने के इरादे से लगाए गए हैं। पलाश के मुताबिक, उनका लीगल टीम और वकील श्रेयांश मिथारे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और सच्चाई जल्द सामने आएगी।