Mussoorie: मसूरी के लिए नया नियम: बिना रजिस्ट्रेशन के टूरिस्ट को वापस लौटना पड़ेगा, ऋषिकेश-नैनीताल में भी होगा रजिस्ट्रेशन अनिवार्य!

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 02:13 PM

mussoorie tourists uttarakhand hill station touristsregistration traffic jam

उत्तराखंड के लोकप्रिय हिल स्टेशन मसूरी में पर्यटकों के लिए एक नया और ज़रूरी नियम लागू किया गया है। राज्य सरकार ने पर्यटक भीड़ और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं को नियंत्रण में रखने के लिए मसूरी आने वाले सभी यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया...

नेशनल डेस्क:  उत्तराखंड के लोकप्रिय हिल स्टेशन मसूरी में पर्यटकों के लिए एक नया और ज़रूरी नियम लागू किया गया है। राज्य सरकार ने पर्यटक भीड़ और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं को नियंत्रण में रखने के लिए मसूरी आने वाले सभी यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। इस पहल का मकसद यहां के भीड़-भाड़ वाले टूरिस्ट सीजन में आने वाली दिक्कतों को कम करना और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करना है।

पुष्कर सिंह धामी सरकार की यह योजना उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) के माध्यम से संचालित होगी। इसके तहत पर्यटक अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, वाहन संख्या, पता और मसूरी में रुकने का समय आदि ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराना अनिवार्य होगा। इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से न केवल पर्यटकों की संख्या पर नियंत्रण रखा जाएगा बल्कि इमरजेंसी की स्थिति में भी त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।

मसूरी में हर सप्ताहांत लगने वाला जाम आम जनता और अधिकारियों दोनों के लिए सिरदर्द बना रहता है। ऐसे में इस नई व्यवस्था को स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही सराहना कर रहे हैं। स्थानीय निवासी तुलसी रामपटियाला ने भी इस कदम को एक सकारात्मक बदलाव बताया, जिससे पर्यटन का अनुभव सुगम और व्यवस्थित होगा।

ऋषिकेश, नैनीताल में भी होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम
अधिकारी बताते हैं कि यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम मसूरी में पहली बार लागू किया गया है, लेकिन भविष्य में इसे ऋषिकेश, नैनीताल जैसे अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों में भी लागू किया जा सकता है ताकि पर्यटक भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रा अनुभव बेहतर बनाया जा सके।

इस नई व्यवस्था के साथ ही मसूरी आने वाले पर्यटक अब बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा शुरू नहीं कर पाएंगे, जिससे यात्रा के दौरान होने वाली असुविधाओं में कमी आने की उम्मीद है। अगर आप भी मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस नए नियम का ध्यान रखना जरूरी होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!