Edited By Anil dev,Updated: 11 Feb, 2023 12:29 PM

देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,750 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार...
नेशनल डेस्क: देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,750 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.62 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,820 हो गए हैं और इसी अवधि में 109 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोविड से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,51,424 हो गयी है।
स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में दो सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 10 रह गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 19,80,886 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,522 पर बरकरार है।
केरल में 17 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,241 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,57,236 पर पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,579 पर बरकरार है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में तीन सक्रिय मामले बढ़ने से, इनकी कुल संख्या बढ़कर 111 हो गयी। इस महामारी से अब तक 40,32,703 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 40,309 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के दो सक्रिय मामले घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 81 रह गयी है। इस दौरान, कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,762 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 पर स्थिर है।