Edited By Radhika,Updated: 06 Jan, 2026 04:02 PM

तमिलनाडु में एक बार फिर कुदरत का मिजाज बदलने वाला है। IMD ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए एक नए Weather System को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे राज्य में भारी बारिश और कड़ाके की ठंड का दोहरा संकट मंडरा रहा है।
Heavy Rain Alert: तमिलनाडु में एक बार फिर कुदरत का मिजाज बदलने वाला है। IMD ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए एक नए Weather System को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे राज्य में भारी बारिश और कड़ाके की ठंड का दोहरा संकट मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें- हैवानियत की हदें पार! पहले 11 साल की नाबालिग से किया रेप, फिर की कुल्हाड़ी से की हत्या, ऐसे हुआ मामाले का खुलासा
बंगाल की खाड़ी में गहरा रहा दबाव: 9 और 10 जनवरी को भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों में एक Cyclonic Circulation बना हुआ था, जो अब और अधिक प्रभावी होकर Low-Pressure Area में तब्दील हो गया है। इसके चलते अगले 24 घंटों में इसके और मजबूत होकर 'डिप्रेशन' या डीप लो-प्रेशर एरिया बनने की पूरी संभावना है। इस मौसमी प्रणाली के चलते तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में 48 घंटों तक लगातार मूसलाधार बारिश का अनुमान है। ऐसा बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को मायिलादुथुराई, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, पुदुकोट्टई और रामनाथपुरम जैसे जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट है। वहीं 10 जनवरी को बारिश का दायरा बढ़ने से विल्लुपुरम, कुड्डालोर के साथ-साथ डेल्टा जिलों में भी स्थिति गंभीर हो सकती है।
ये भी पढ़ें- IMD Weather Alert: दिल्ली, पंजाब समेत इन राज्यों में टूटेंगे ठंड के सारे रिकॉर्ड, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया Coldwave का अलर्ट
हिल स्टेशनों पर भारी ठंड और पाले की संभावना
बारिश के साथ-साथ तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों—नीलगिरी और कोडाइकनाल में पाले (Ground Frost) की चेतावनी जारी की गई है। यहाँ रात और सुबह के समय न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी, जिससे फसलों और जनजीवन पर असर पड़ सकता है। मंगलवार और बुधवार की सुबह तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाने की उम्मीद है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहेगी, जिससे सड़क और रेल यात्रा में देरी हो सकती है।
प्रशासन की तैयारी और सुरक्षा उपाय
IMD ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र की अशांत स्थितियों को देखते हुए गहरे पानी में न जाएं। साथ ही संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने या आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है।