'न हार की फिक्र न जीत का जिक्र, हम भगवान राम के भक्त'...बिना हेलमेट बुलेट भगाती दिखीं नवनीत राणा

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Mar, 2023 01:04 PM

navneet rana was seen running away without a helmet bullet

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा रामनवमी के पर्व पर भगवान राम के रंग में रंगी हुई नजर आईं। बुलेट पर सवार सांसद नवनीत राणा केसरिया दुपट्टा लपेटे हुए, जय श्रीराम के नारे लगाती दिखीं।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा रामनवमी के पर्व पर भगवान राम के रंग में रंगी हुई नजर आईं। बुलेट पर सवार सांसद नवनीत राणा केसरिया दुपट्टा लपेटे हुए, जय श्रीराम के नारे लगाती दिखीं। नवनीत राणा ने नारा लगाते हुए कहा कि वो राजा श्रीराम की भक्त हैं। नवनीत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है।

 

वीडियो में नवनीत कहती नजर आ रही हैं कि हम हम अखंड ब्रह्माण्ड के राजा श्रीराम के भक्त हैं...ना हार की फिक्र करते हैं, ना जीत का जिक्र...जय श्रीराम, यह बोलने के बाद बिना हेलमेट पहने नवनीत बुलेट को तेजी से आगे बढ़ा देती हैं। नवनीत राणा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन हेलमेट न पहनने पर लोग सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले भी सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के साथ बुलेट पर घूमती नजर आई थीं। इस दौरान पति रवि राणा ने हेलमेट नहीं पहना था जिसको लेकर भी नवनीत खूब ट्रोल हुई थीं।

Related Story

Punjab Kesari MP ads
Test Innings
Australia

469/10

2

India

296/10

Australia lead India by 249 runs with 8 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!