Edited By Mansa Devi,Updated: 27 Jun, 2025 05:44 PM

अब आपके सेविंग अकाउंट में पड़ा पैसा सिर्फ जमा नहीं रहेगा, बल्कि रोज़ कमाई करेगा। फिनटेक प्लेटफॉर्म क्यूरी मनी ने एक खास डिजिटल बचत खाता ‘अनुभव’ लॉन्च किया है, जो पारंपरिक सेविंग अकाउंट से कहीं बेहतर रिटर्न देता है। यह खाता यस बैंक और आईसीआईसीआई...
नेशनल डेस्क: अब आपके सेविंग अकाउंट में पड़ा पैसा सिर्फ जमा नहीं रहेगा, बल्कि रोज़ कमाई करेगा। फिनटेक प्लेटफॉर्म क्यूरी मनी ने एक खास डिजिटल बचत खाता ‘अनुभव’ लॉन्च किया है, जो पारंपरिक सेविंग अकाउंट से कहीं बेहतर रिटर्न देता है। यह खाता यस बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है।
हर साल पाएं म्यूचुअल फंड जितना रिटर्न
इस अकाउंट में जमा रकम को लिक्विड और ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है। इससे ग्राहकों को सालाना करीब 6–7% रिटर्न मिल सकता है, जो सामान्य सेविंग अकाउंट के मुकाबले दोगुना है। साथ ही इसमें एक बड़ी खासियत यह है कि निवेश की गई राशि से 50,000 रुपये तक की रकम UPI के ज़रिए तत्काल निकासी के लिए उपलब्ध होती है।
बिना पेपरवर्क खुलता है खाता
➤ यह खाता पूरी तरह डिजिटल है, जिसे बिना किसी दस्तावेज़ या न्यूनतम बैलेंस के खोला जा सकता है।
➤ क्यूरी मनी को SEBI और AMFI की मान्यता प्राप्त है और यह UPI सेवा के लिए NPCI से भी स्वीकृत TPA है।
➤ इस प्लेटफॉर्म को गूगल पे और फोन पे जैसी सेवाओं की श्रेणी में रखा जा सकता है।
नकदी का स्मार्ट प्रबंधन, टैक्स भी कम
‘अनुभव’ खाता निवेशकों को बिना किसी जटिलता के अपनी निष्क्रिय नकदी को लाभदायक बना देता है। निकासी पर केवल मुनाफे पर टैक्स लगता है, पूरी रकम पर नहीं। यह अकाउंट खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो लिक्विडिटी, सुरक्षा और रिटर्न तीनों चाहते हैं।