उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा का शुरुआती बिंदू है नया संसद भवन : उद्घाटन पर शाह ने लोगों को दी बधाई

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 May, 2023 05:56 PM

new parliament house point india s journey towards excellence amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह यहां नए संसद भवन का उद्घाटन किया।

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह यहां नए संसद भवन का उद्घाटन किया। शाह ने ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड' हैशटेग के साथ ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नई संसद राष्ट्र को समर्पित की।

यह भवन न केवल वह स्थान है जहां लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी, बल्कि यह अमृत काल के दौरान हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक भी है।'' गृह मंत्री ने कहा कि मोदी द्वारा नए संसद भवन में स्थापित ‘सेंगोल' (राजदंड) भारत की सांस्कृतिक विरासत को वर्तमान से जोड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी समृद्ध संस्कृति में नीतिपरायणता के महत्व के बारे में भारत की भावी पीढ़ियों को याद दिलाता रहेगा।'' शाह ने ‘श्रम योगियों' (श्रमिकों) को भी बधाई दी, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में नए संसद भवन के देश के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!