अगले महीने सारे चालान हो जाएंगे माफ! अब Lok Adalat में मिलेगा इसका समाधान

Edited By Updated: 04 Feb, 2025 03:20 PM

next month all the challans will be waived off in lok adalat

अब इस लोक अदालत में आप अपना पुराने से पुराना ट्रैफिक चालान माफ या कम करा सकते हैं। साल में 4 बार आपको ये मौका मिलता है। जिसमें से पहला मौका आपको 8 मार्च को मिल रहा है। अगर आपके ऊपर ट्रैफिक चालान पेंडिंग है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके...

नेशनल डेस्क। अब इस लोक अदालत में आप अपना पुराने से पुराना ट्रैफिक चालान माफ या कम करा सकते हैं। साल में 4 बार आपको ये मौका मिलता है। जिसमें से पहला मौका आपको 8 मार्च को मिल रहा है। अगर आपके ऊपर ट्रैफिक चालान पेंडिंग है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए लोक अदालत एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां पर आप अपने चालानों को माफ कराने या उनके जुर्माने को कम कराने की अपील कर सकते हैं।

इस साल की पहली लोक अदालत 8 मार्च को लगने वाली है जहां आप अपने चालानों का निपटारा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक छोटा सा प्रोसेस पूरा करना होगा।

किन चालानों को माफ किया जा सकता है?

लोक अदालत में केवल उन्हीं ट्रैफिक चालानों को माफ किया जा सकता है जो सामान्य यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़े होते हैं जैसे:

➤ सीट बेल्ट न पहनना
➤ हेलमेट न लगाना
➤ रेड लाइट जंप करना
➤ ओवर स्पीडिंग

PunjabKesari

 

किन मामलों में चालान माफ नहीं होगा?

अगर आपकी गाड़ी किसी एक्सीडेंट या क्रिमिनल केस में शामिल है तो लोक अदालत में आपका चालान माफ नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में आपको कोर्ट में ही पेश होना पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें: 5 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे

 

क्या सभी चालान लोक अदालत में माफ किए जाते हैं?

➤ हर चालान लोक अदालत में माफ नहीं किया जाता।
➤ यदि आपने नशे में गाड़ी चलाई तो चालान माफ कराना बेहद मुश्किल होगा।
➤ आपको उसी जिले की लोक अदालत में जाना होगा जहां आपका चालान कटा है।
➤ अगर आप तय समय पर लोक अदालत नहीं पहुंचे तो आपका चालान माफ नहीं होगा।

PunjabKesari

 

लोक अदालत में चालान माफ कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

लोक अदालत में सीधा जाकर चालान माफ नहीं कराया जा सकता। इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

 

यह भी पढ़ें: OYO Room किया था बुक, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर बितानी पड़ी रात

 

👉 रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

➤ नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं:
🔗 nalsa.gov.in
➤ "Apply Legal Aid" ऑप्शन पर क्लिक करें।
➤ अपना नाम, चालान नंबर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
➤ रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको टोकन नंबर और अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा।
➤ तय समय पर लोक अदालत पहुंचकर अपने चालान का निपटारा कराएं।

PunjabKesari

 

वहीं अगर आप लोक अदालत में नहीं जा सकते तो आप वर्चुअल कोर्ट के जरिए भी अपील कर सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!