न खंभा, न तार, न मीटर - फिर भी भेज दिया 82 हजार का बिल, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही; ग्रामीणों में आक्रोश

Edited By Updated: 11 Jun, 2025 06:45 PM

no pole no wire no meter still sent an electricity bill of rs 82 thousand

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां के नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बहरामपुरा में पंचायत सचिवालय के नाम पर बिना किसी कनेक्शन, पोल या मीटर के ₹82,354 का बिजली बिल जारी कर दिया गया। यह मामला अब...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां के नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बहरामपुरा में पंचायत सचिवालय के नाम पर बिना किसी कनेक्शन, पोल या मीटर के ₹82,354 का बिजली बिल जारी कर दिया गया। यह मामला अब क्षेत्र में गंभीर आक्रोश और प्रशासनिक उदासीनता का प्रतीक बन चुका है।

'बिल शुरू हुआ एक साल पहले, जब भवन भी नहीं था तैयार'
ग्राम प्रधान विक्रम सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि पंचायत भवन का निर्माण वर्ष 2023 में शुरू हुआ, लेकिन बिजली विभाग ने अप्रैल 2022 से ही बिलिंग शुरू कर दी। हैरानी की बात यह है कि मौके पर आज तक कोई बिजली का खंभा, तार या मीटर तक नहीं लगा है और ना ही किसी प्रकार का आवेदन किया गया।

'बिना जांच, झूठी रिपोर्ट बना दी गई'
प्रधान राठौड़ का आरोप है कि बिना किसी भौतिक सत्यापन के, विभाग ने अपनी रिपोर्ट में दर्शा दिया कि वहां बिजली कनेक्शन चालू है। दिसंबर 2024 में जब उन्हें पहली बार ₹70,694 का बिल थमाया गया, तो उन्होंने विभाग से संपर्क कर आपत्ति जताई। लेकिन अब तक न कोई संशोधन हुआ और न ही किसी अधिकारी ने जिम्मेदारी ली।

'अब तक कार्रवाई नहीं, उल्टा बढ़ता जा रहा है बिल'
जनवरी 2025 में बिल की राशि बढ़कर ₹82,354 हो चुकी है। जबकि भवन अब भी निर्माणाधीन है और बिजली फिटिंग तक नहीं हुई है। 16 दिसंबर को अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन विभागीय अधिकारी अब तक फाइलें टालते और एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आ रहे हैं।

जनप्रतिनिधि की भी नहीं हो रही सुनवाई, ग्रामीणों में गुस्सा
प्रधान ने इस मामले को एसडीएम तक भी पहुंचाया, लेकिन विभाग की रिपोर्ट में फिर वही झूठ दोहराया गया कि कनेक्शन चालू है। विक्रम सिंह राठौड़ ने इसे "ग्राम पंचायत को नुकसान पहुंचाने की साजिश और भ्रष्टाचार की मिसाल" बताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत और कानूनी कार्रवाई करेंगे। पूरे गांव में बिजली विभाग की इस हरकत से गहरा रोष है। वहीं, जब पत्रकारों ने इस मामले में विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया, तो कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं हुआ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!