Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Apr, 2025 03:37 PM

अब आप घर बैठे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से सुजुकी मोटरसाइकल्स खरीद सकते हैं। 15 अप्रैल 2025 से शुरू हुई इस नई सुविधा के जरिए ग्राहक फ्लिपकार्ट पर जाकर सुजुकी की पसंदीदा बाइक या स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह कदम सुजुकी ने अपनी बिक्री बढ़ाने और...
नेशनल डेस्क. अब आप घर बैठे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से सुजुकी मोटरसाइकल्स खरीद सकते हैं। 15 अप्रैल 2025 से शुरू हुई इस नई सुविधा के जरिए ग्राहक फ्लिपकार्ट पर जाकर सुजुकी की पसंदीदा बाइक या स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह कदम सुजुकी ने अपनी बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए उठाया है।
कौन-कौन से राज्य में मिलेगी यह सुविधा?
फिलहाल यह सुविधा देश के 8 राज्यों में शुरू की गई है, जिनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और मिजोरम शामिल है। इन राज्यों के ग्राहक अब फ्लिपकार्ट पर जाकर आसानी से सुजुकी की बाइक और स्कूटर बुक कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध सुजुकी के मॉडल
फ्लिपकार्ट पर कई लोकप्रिय मॉडल उपलब्ध हैं, जैसे: सुजुकी एवेनिस (Avenis) स्कूटर, जिक्सर सीरीज (Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250, Gixxer SF 250) और वी-स्ट्रॉम एसएक्स (V-Strom SX)

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग?
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
फ्लिपकार्ट ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
सुजुकी बाइक या स्कूटर का मॉडल चुनें।
ऑनलाइन ऑर्डर बुक करें।
बुकिंग के बाद नजदीकी सुजुकी डीलरशिप आपसे संपर्क करेगी।
पेपरवर्क और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपनी नई गाड़ी ले सकते हैं या उसे घर तक मंगवा सकते हैं।
इस साझेदारी का उद्देश्य
सुजुकी और फ्लिपकार्ट की इस साझेदारी का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल माध्यम से भी बाइक या स्कूटर खरीद सकें। इससे ग्राहकों को समय की बचत, सुविधाजनक खरीददारी और घर बैठे नई गाड़ी बुक करने की आज़ादी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह पहल आने वाले समय में देश के और राज्यों में भी शुरू की जाएगी।