अब 7 सेकेंड में दिल की बीमारी का पता लग जाएगा, 14 साल के सिद्धार्थ ने बनाया ऐसा AI ऐप

Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Jun, 2025 10:35 PM

now heart disease can be detected in 7 seconds

14 साल के सिद्धार्थ नंदयाला नाम के भारतीय मूल के बच्चे ने एक ऐसा कमाल का एआई ऐप बनाया है, जो सिर्फ 7 सेकंड में दिल की बीमारी का पता लगा लेता है। इस ऐप का नाम है Circadian AI (सर्केडियन एआई)।

नेशनल डेस्क: 14 साल के सिद्धार्थ नंदयाला नाम के भारतीय मूल के बच्चे ने एक ऐसा कमाल का एआई ऐप बनाया है, जो सिर्फ 7 सेकंड में दिल की बीमारी का पता लगा लेता है। इस ऐप का नाम है Circadian AI (सर्केडियन एआई)। यह ऐप स्मार्टफोन से दिल की धड़कनें सुनकर 96% से ज्यादा सटीकता से बीमारी की पहचान करता है।

अब तक अमेरिका में 15,000 और भारत में 700 मरीजों पर इसका परीक्षण हो चुका है और नतीजे काफी अच्छे आए हैं। यह तकनीक उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है, जो समय पर डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाते।

कौन हैं सिद्धार्थ?

सिद्धार्थ अमेरिका में रहते हैं, लेकिन उनके पिता महेश नंदयाला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से हैं। महेश साल 2010 में अमेरिका चले गए थे। सिद्धार्थ को बचपन से ही टेक्नोलॉजी में रुचि थी। आज वह STEM IT नाम की संस्था के संस्थापक और सीईओ हैं। यह संस्था दुनियाभर के बच्चों को कोडिंग, एआई और रोबोटिक्स सिखाने का काम करती है। सिद्धार्थ का सपना है कि हर बच्चा टेक्नोलॉजी से सीखकर कुछ नया बनाए और समाज की मदद करे। उन्होंने खुद इसी सोच के साथ ये AI ऐप बनाया है।

डॉक्टरों की राय

डॉक्टरों का कहना है कि सिद्धार्थ का ऐप लाखों लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है, खासकर उन मरीजों की जो समय पर अस्पताल नहीं जा पाते। डॉ. जमिला अहमद, जो लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी से जुड़ी हैं, कहती हैं कि यह तकनीक हृदय रोगों से जुड़ी मौतों को कम कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!