1000₹/Month, 11 Crore Future: बच्चों के लिए बेस्ट प्लान: माता-पिता हर महीने इस स्कीम में 1,000 रुपये डालें, इतने साल बाद बनेंगे 11.57 करोड़

Edited By Updated: 17 Jan, 2026 03:51 PM

nps vatsalya yojana how 1000 per month becomes 11 crore compounding

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चों को कभी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इस सपने को सच करने के लिए सरकार की NPS वात्सल्य योजना एक बेहतरीन जरिया बनी है। इसमें आप अपने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद से ही निवेश शुरू कर सकते हैं, जो आगे चलकर...

₹1000 per month becomes ₹11 crore: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चों को कभी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इस सपने को सच करने के लिए सरकार की NPS वात्सल्य योजना एक बेहतरीन जरिया बनी है। इसमें आप अपने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद से ही निवेश शुरू कर सकते हैं, जो आगे चलकर करोड़ों का फंड बन सकता है।

₹1000 महीना कैसे बनेगा ₹11.57 करोड़?

सुनने में यह आंकड़ा जादुई लग सकता है, लेकिन यह कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) की ताकत है।

कंपाउंडिंग का जादू कैसे चलता है?

कंपाउंडिंग का सीधा मतलब है 'ब्याज पर भी ब्याज' मिलना। शुरुआत में जब आप पैसा जमा करते हैं, तो मुनाफा कम दिखता है। लेकिन 20 से 25 साल बीतने के बाद, जमा हुई बड़ी राशि पर मिलने वाला ब्याज बहुत तेजी से बढ़ता है। यही कारण है कि आपका मामूली सा निवेश अंत में करोड़ों के विशाल फंड में बदल जाता है।

योजना के मुख्य नियम

NPS वात्सल्य सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखने वाली योजना है:

  1. खाता कौन खोल सकता है? 0 से 18 साल तक के किसी भी बच्चे के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावक यह अकाउंट खोलकर इसे मैनेज कर सकते हैं।

  2. पैसे निकालने की सुविधा: मुसीबत या जरूरत के समय आप इसमें से पैसे निकाल सकते हैं। खाता खुलने के 3 साल बाद, बच्चे की पढ़ाई या बीमारी जैसे जरूरी कामों के लिए जमा राशि का 25% हिस्सा निकाला जा सकता है। (ऐसी सुविधा 18 साल तक 3 बार और 18-21 साल के बीच 2 बार ली जा सकती है)।

  3. 18 साल के बाद क्या होगा? जैसे ही बच्चा बालिग (18 साल) होगा, वह खुद इस खाते को ऑपरेट कर सकेगा। इसे रेगुलर NPS खाते में बदला जा सकता है।

  4. रिटायरमेंट और पेंशन: यदि 21 साल की उम्र में इस योजना से बाहर निकलना हो, तो कुल फंड का 80% हिस्सा पेंशन (Annuity) में डालना अनिवार्य है, जबकि बाकी 20% पैसा एक साथ निकाला जा सकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!