पोषण पखवाडा घर-घर जागरूकता की अलख जगाएगा विभाग :

Edited By Updated: 21 Mar, 2023 05:10 PM

nutrition fortnight department will light up door to door awareness

पोषण पखवाडा हुआ शुरू, घर-घर जागरूकता की अलख जगाएगा विभाग :

चंडीगढ।  (अर्चना सेठी) महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि महिलाओं, किशोरियों में एनीमिया की कमी और बच्चों में कुपोषण की कमी को सुधारने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण पखवाडा अभियान लांच कर दिया है। 3 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं विकास विभाग, वन विभाग, आयुष, बागवानी विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की भागीदारी करवाते हुए प्रदेश की 67 प्रतिशत आबादी को जागरूक किया जाएगा।

 

आज यहां जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि विभाग द्वारा पोषण पखवाडा अभियान चलाने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्यालय पदस्थ अधिकारियों के साथ-साथ जिलों में कार्यरत अधिकारी पूरे अभियान की खंड, गांव से लेकर आंगनवाडी केंद्र स्तर पर निगरानी करेंगी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि 21 मार्च को प्रदेश भर में वजन दिवस मनाया जाएगा, जिसमें कुपोषण के शिकार बच्चों का सर्वे करते हुए आंगनवाडी वर्करों द्वारा उनकी निगरानी के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसके साथ ही आंगनवाउी वर्कर घर-घर जाकर किशोरियों को निजी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी। 22 मार्च को जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें मोटा अनाज के फायदे पर चर्चा होगी और इसे दैनिक खानपान में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महिला गोष्ठी और नुक्कड नाटक में अम्मा की रसोई, दादी मां का किचन के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटा अनाज पर परंपरागत, तिरंगी, इन्द्रधनुषी थाली परोसी जाएंगी।

 

प्रदेश के सभी आंगनवाडी केंद्रों के दायरे में कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जाएंगी, ताकि पोषण पर जन-जन को जागरूक किया जा सके। 24 मार्च को खंड स्तर पर स्वस्थ बालक मेला आयोजित किया जाएगा, ताकि माताओं के बच्चों के अच्छे पोषण के बारे में प्रोत्साहित किया जा सके। इसी दिन गांव स्तर पर आंगनवाडी वर्कर मोटा अनाज पर आधारित खाना तैयार कर लाभार्थियों में वितरित करेंगी और इसे दैनिक खान-पान में शामिल करने को लेकर प्रेरित करेंगी।

 

उन्होंने बताया कि हरा-भरा हरियाणा के संकल्प के साथ गांव, आंगनवाडी स्तर पर मोटा अनाज उत्पादन को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आंगनवाडी, स्कूल, सरकारी भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ घरों में में पोषण वाटिकाएं, किचन गार्डन और गमलों में पौधे लगाते हुए सुपोषण हरियाणा के संकल्प को मजबूत किया जाएगा। रविवार को बच्चों को खाने, विशेषकर पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए साइकिल रैली आयोजित की जाएंगी।

 

कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए 27 मार्च को आंगनवाडी केंद्र स्तर पर महिला गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें मदर गु्रप और स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी बढाई जाएगी। इसमें अधिक से अधिक महिलाओं को मोटे अनाज पर रेसिपी बनाने की प्रतियोगिता में भागीदारी करवाना सुनिश्चित किया जाएगा और विशेषज्ञों के माध्यम से उन्हें मोटा अनाज के लाभ बताएं जाएंगे। वहीं 28 मार्च को जिला स्तर पर महिलाओं, बच्चों में खून की कमी को दूर करने बारे जीवन चर्या में बदलाव, खान-पान, विशेषकर मोटा अनाज को दिनचर्या में शामिल करने के फायदे पर प्रेरित करने के लिए वेबीनार आयोजित किए जाएंगे।

 

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि 29 मार्च को जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष पर राज्य स्तरीय वेबीनार में शामिल होंगी, जिसमें उन्हें सक्षम आंगनवाडी व पोषण 2.0 अभियान में आमजन की भागीदारी बढाते हुए पोषण वन स्थापित करने बारे दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। यही नहीं आंगनवाडी केंद्र स्तर पर लाभार्थी बच्चों को पोषण खानपान को अपनाने के लिए खेल विधि से सिखाने बारे जागरूक किया जाएगा। 

 

उन्होंने बताया कि 31 मार्च को माता स्वस्थ, बच्चा स्वस्थ की अवधारणा को आगे बढाते हुए आंगनवाडी केंद्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए माताओं को स्तनपान कराने, निजी स्वच्छता के विषय में जागरूक किया जाएगा। यही नहीं आशा वर्कर, एएनएम भी किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं को जागरूक करेंगी। एक अप्रैल को पोषण मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 2 अप्रैल को आंगनवाडी कार्यकर्ता पोषण मटका चाल के माध्यम से प्रतियोगिता में शामिल होंगी और पोषण तत्वों बारे जागरूक करेंगी। 3 अप्रैल को पोषण पखवाडा की सभी गतिविधियो पर जानकारी लेते हुए समीक्षा की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!