कश्मीरियों को परेशान किए जाने की घटनाओं को लेकर राज्य सरकारों के संपर्क में हूं: उमर अब्दुल्ला

Edited By Updated: 24 Apr, 2025 12:35 PM

omar abdullah in touch with states over harassment of kashmiris

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां कश्मीरियों को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है।

नेशनल डेस्क:  जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां कश्मीरियों को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है। अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां से इस तरह की खबरें मिल रही हैं। मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और मैंने उनसे अतिरिक्त सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।''

उन्होंने सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार की उस ‘पोस्ट' का जवाब देते हुए यह टिप्पणी दी जिसमें उन्होंने कश्मीरियों को कथित रूप से परेशान किए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अब्दुल्ला से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। डार ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘देशभर में कश्मीरी छात्रों के अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत होने संबंधी कई वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे हैं। मैं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला साहब से अनुरोध करता हूं कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें और देशभर में अपने समकक्षों से बात करें।''

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान मारे गए थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!