अमेरिका में भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर गिरफ्तार,तुर्की-चीन कनेक्शन बेनकाब, ऑस्ट्रेलिया तक फैला रखा नेटवर्क

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 07:24 PM

opinder singh sian indian origin canadian gangster arrest in us

एक कुख्यात आयरिश गिरोह के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ कारोबार संचालित करने के आरोप में भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर कोअमेरिका से गिरफ्तार कर लिया गया...

International Desk: एक कुख्यात आयरिश गिरोह के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ कारोबार संचालित करने के आरोप में भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर को अमेरिका से गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। ‘ग्लोबल न्यूज' द्वारा मंगलवार को खबर में कहा कि ओपिंदर सिंह सियान नाम का एक गैंगस्टर आयरिश किनाहन गिरोह के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेथामफेटामाइन और फेंटेनाइल की तस्करी करता था।

 

अमेरिकी अदालत के दस्तावेजों से सामने आया कि सियान को पिछले महीने नेवादा में मादक पदार्थ प्रवर्तन प्रशासन (डीईए) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। खबर के अनुसार, अदालती दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि तुर्की और अमेरिकी आपराधिक संगठनों द्वारा समर्थित सियान यहां चीन से रसायनों के आयात और लॉस एंजिल्स बंदरगाह के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया को मादक पदार्थों का निर्यात करने की साजिश में शामिल था।

 

खबर में कहा गया है कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित ब्रदर्स कीपर्स से जुड़े सियान को एरिजोना में गिरफ्तार किया गया और कैलिफोर्निया में हलफनामा दायर किया गया। ब्रदर्स कीपर्स एक कनाडाई संगठित अपराध समूह है, जिसने अन्य अंतरराष्ट्रीय गिरोहों के साथ भी संबंध स्थापित कर लिए हैं। ‘वैंकूवर सन' की खबर के अनुसार, ‘‘नेवादा के एक न्यायाधीश ने सियान (37) को कैलिफोर्निया स्थानांतरण तक यहीं हिरासत में रखने का आदेश दिया है'' उन्होंने बताया कि मामले में अन्य संदिग्धों पर अभी तक आरोप नहीं लगाए गए हैं। सियान 2008 और 2011 में सरे में हुई गोलीबारी की दो घटनाओं में बच गया था। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!